MP News: ग्वालियर और गुना के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने गुना, ग्वालियर और शिवपुरी को लेकर कई मांगें रखी है.
Trending Photos
Scindia Meet CM Mohan: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम से 6 मांगें की हैं. सीएम हाउस पर दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक चली बातचीत के दौरान ग्वालियर और उसके आस-पास के जिलों में विकास के मुद्दो पर चर्चा हुई है. मुलाकात के दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों की एक विस्तृत रिपोर्ट दी है. ग्वालियर-चंबल के जिलों के लिए जरूरी मांगें की गई है.
क्षेत्र पर फोकस
सिंधिया ने उनके निर्वाचन क्षेत्र गुना और विशेष रूप से ग्वालियर के लिए कई मांगें की है. जो क्षेत्रीय विकास और स्थानीय जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण थीं. इसमें बुनियादी सुविधाओं को देने से लेकर कई विकास परियोजनाओं का लाभ देना शामिल था. इसके अलावा, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की. जिसमें सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए आवश्यक कदम और योजनाओं पर विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़ेंः MP में सेमी कंडक्टर बनाने का खुलेगा रास्ता, MOU हुआ तो मिलेगा लाखों का रोजगार
सिंधिया ने की यह मांगे
भोपाल के दौरे पर थे सिंधिया
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को भोपाल के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह बीजेपी की बैठक में शामिल हुए थे. वहीं इससे पहले उन्होंने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में हो जाता सागर-रीवा से भी बड़ा हादसा, खतरे में थी 19 बच्चों की जान