भोपाल में खोला गया पहला Kachra Cafe, प्लास्टिक वेस्ट के बदले मिलेगा मनचाहा खाना
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1070644

भोपाल में खोला गया पहला Kachra Cafe, प्लास्टिक वेस्ट के बदले मिलेगा मनचाहा खाना

 इस कैफे को खोलने का असल मकसद वेस्ट टू वैल्थ और थ्री आर यानी रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल के कंसेप्ट है. इससे शहर को साफ रखने में मदद मिल सकेगी.

भोपाल में खोला गया पहला Kachra Cafe, प्लास्टिक वेस्ट के बदले मिलेगा मनचाहा खाना

भोपाल: आपने अब तक खाने-पीने के बहुत से अलग-अलग कैफे के बारे सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी कैफे के बारे में सुना है, जहां आपका एक भी रुपया खर्च न हो और आपको मनचाहा खाना भी मिल जाए. अब ऐसे में आप सोचेंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है. हम किसी कैफे में खाने के लिए जायें और पैसा भी न देना पड़े. चलिए हम आपको बताते हैं, ऐसा कैफे आखिर कहां है, और पैसों के बदले आपको कैफे में क्या देना होगा.

दरअसल, ये कैफे भोपाल में खोला गया है. यहां के इस कैफे में आपको चटपटे मसालेदार अलग-अलग खाने-पीने के आइटम्स मिलेंगे. जैसे लिट्टी-चोखा, सैंडविच, डोसा, इडली, पानीपुरी और चाय आदि. इसके लिए आपको एक कूपन दिया जायेगा. बस शर्त यह है की यहां आपको पैस देने के बजाय कबाड़ लाना होगा यानी वेस्ट मेटरियल जिन्हें आप कूड़े में फेंक देते हैं. ऐसा कबाड़ जो आपके किसी भी काम का नहीं होगा. यही नहीं दिए गए इस कूपन से आप शहर के  10 नंबर मार्केट की दुकानों से तरह-तरह के आइटम भी खरीद सकेंगे. जैसे इकोथिन, पेपर फाइल, गौ काष्ठ, गोबर के गमले, कंपोस्ट जैसे अल्टरनेट आइटम आप ले सकते हैं.

रजा मुराद को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर से हटाया, कांग्रेस से नजदीकियां बनी वजह

आपको बता दें राजधानी की 10 नंबर मार्केट में नगर निगम के जोन कार्यालय के पास समाधान केंद्र में ही यह कैफे खोला गया है. 3 दिन से यहां प्रयोग के तौर पर कैफे चल रहा है. एक-दो दिन में इसका उद्घाटन हो सकता है . दरअसल, इस कैफे को खोलने का असल मकसद वेस्ट टू वैल्थ और थ्री आर यानी रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल के कंसेप्ट है. इससे शहर को साफ रखने में मदद मिल सकेगी. कैफे में वॉलिंटियर के रूप में काम कर रहे स्वच्छता के एक्टिविस्ट एम्बेसडर्स ग्रुप को संचालित कर रहे हैं. कचरा कैफे का यह कंसेप्ट पूरे देश में अपने आप में अनूठा है.

पूरे देश में यह अपने आप में एक अनोखी पहल है. इस kachra Cafe में जहां आपको प्लास्टिक (कचरा) देकर अलग-अलग खाने के डिफरेंट आइटम्स मिलेंगे. साथ ही साथ आप 10 नंबर मार्केट की दुकानों से अल्टरनेट आइटम भी ले सकते हैं. आप जो भी कचरा इस कैफे में देंगे उस कचरे का रिसाइकलर्स किया जाएगा और जो रिसाइकल नहीं हो सकेगा उसे कबाड़ से जुगाड़ के रूप में इस्तेमाल कर कोई दूसरी आइटम या डेकोरेटिव आइटम DIY (डुट इट योरसेल्फ) करके बनाया जाएगा. साथ ही इस ग्रुप ने रिसाइकलर्स और कबाड़ से जुगाड़ का प्रयोग करने वाले कैफे को भी जोड़ा गया है.

बाबा का तांडव

आपको बता दें फिल्म एक्टर रजा मुराद को निगम ने शहर का स्वच्छता एंबेसडर के तौर पर चयन किया गया लेकिन 24 घंटे में ही उन्हें हटा दिया गया. हालांकि नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने इसकी कोई वजह नहीं बताई, लेकिन सूबे में चर्चा है कि रजा मुराद को कांग्रेस की नजदीकियों के वजह से हटाया गया है. उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक के लिए चुनाव में कभी प्रचार किया था.   

WATCH LIVE TV

Trending news