सिंधिया ने आज ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गए.
Trending Photos
शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल यानी कि 23 फरवरी को ग्वालियर चंबल के दौरे पर जाने वाले हैं. कमलनाथ के दौरे से पहले ही उनके दौरे पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल सिंधिया के दबदबे वाला इलाका माना जाता है. सिंधिया भी इन दिनों ग्वालियर दौरे पर हैं. ऐसे में जब सिंधिया से कमलनाथ के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
क्या बोले सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'हमारे ग्वालियर चंबल संभाग में अतिथियों का स्वागत किया जाता है और मुझे विश्वास है कि आप भी करेंगे.' ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सिंधिया ने कहा कि हम स्वच्छता को लेकर जल्द ही एक अभियान शुरू करने वाले हैं. ग्वालियर को स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल लाना हमारा संकल्प है. बता दें कि सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं.
सिंधिया ने आज स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गए. बता दें कि कमलनाथ के ग्वालियर चंबल दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए हैं. कमलनाथ भिंड में पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ग्वालियर चंबल अंचल में विधानसभा की 34 सीटें आती हैं. जिनके लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने यहां दबदबा बना लिया था. अब कांग्रेस फिर से ग्वालियर चंबल अंचल में अपने जनाधार को बढ़ाने में जुट गई है.
गृह मंत्री ने भी साधा निशाना
वहीं कमलनाथ के दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ, कांग्रेस को जमींदोज कर चुके हैं और अब कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जमीन पर काम करने को कह रहे हैं. कमलनाथ के ग्वालियर चंबल दौरे से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. जो स्थिति उपचुनाव में कांग्रेस की हुई, वही दोबारा होगी.