Shaadi Muhurat 2023: इस दिन से फिर बजेगा बैंड बाजा, जानिए कब खत्म हो रहा खरमास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1643724

Shaadi Muhurat 2023: इस दिन से फिर बजेगा बैंड बाजा, जानिए कब खत्म हो रहा खरमास

Shaadi Muhurat See Auspicious Date In May June 2023: अब से कुछ दिन बाद खरमास के खत्म होते ही शादियों पर लगी ब्रेक हट जाएगी और चारों तरफ एक बार फिर शादी की शहनाईयां गूंजेंगी. आइए जानते हैं कब खत्म हो रहा है खरमास और कब है शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त...

Shaadi Muhurat 2023: इस दिन से फिर बजेगा बैंड बाजा, जानिए कब खत्म हो रहा खरमास

Vivah Shubh Muhurat 2023: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने के लिए मुहूर्त देखा जाता है.  शादी-विवाह, मुडंन समेत सभी प्रकार के मांगलिक और धार्मिक कार्यों बिन मुहूर्त के नहीं किए जाते हैं. बता दें कि 15 मार्च से ही खरमास का महीना चल रहा है, जिसे हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है. इसलिए इस महीने किसी भी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यों पर रोक लगी हुई है. सूर्य के मेष राशि में गोचर करने के साथ खरमास खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर लगी रोक खत्म हो जाएगी.

कब खत्म होगा खरमास
हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मार्च को सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हुआ है, जिसका समापन 14 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 59 मिनट पर सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही जाएगी. इसके बाद से सभी प्रकार के शुभ कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, गृह प्रवेश, सगाई, नया कारोबार शुरू करने जैसे सभी कार्य शुरू हो जाएंगे.

अप्रैल 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में शादी-विवाह की कोई शुभ मुहूर्त नहीं है. 

मई 2023 में शादी-विवाह के मुहूर्त
मई महीने में विवाह का शुभ मुहूर्त 2 ,3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को है. यानी कुल मिलाकर मई महीने में विवाह करने के 17 शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में खरमास खत्म होने के बाद शादी की पहली शहनाई 2 मई से बजनी शुरू होगी.

जून 2023 विवाह मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. यानी जून महीने में कुल 11 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं.\

ये भी पढ़ेंः Vikat Sankashti Chaturthi 2023: विकट संकष्टी पर भद्रा की साया, जानिए सही डेट व पूजा का मुहूर्त

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news