MP-Chhattisgarh News LIVE: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, रायपुर में अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2406261

MP-Chhattisgarh News LIVE: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, रायपुर में अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

MP News Live Updates: आज 30 अगस्त दिन शुक्रवार है, आज एमपी के सीएम दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में मध्य प्रदेश उत्सव का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP-Chhattisgarh News LIVE: राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, रायपुर में अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 30 August 2024 LIVE: आज 30 अगस्त दिन शुक्रवार है, आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में मध्य प्रदेश उत्सव का शुभारंभ करेंगे. ये उत्सव  30 अगस्त यानि आज से 2 सितंबर तक आयोजित होगा. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगे, इसके अलावा रायपुर में कांग्रेस प्रेसवार्ता करेगी और भोपाल में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. साथ ही साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

30 August 2024
21:03 PM

Chhattisgarh Coal Scam: कोयला घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी
कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का भाई गिरफ्तार
EOW ने रजनीकांत तिवारी को किया गिरफ्तार 
पूर्व से जेल में बंद सूर्यकांत का बड़ा भाई है रजनीकांत तिवारी
ईओडब्ल्यू ने आरोपी रजनीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन यानी 12 सितंबर तक लिया पुलिस रिमांड पर

19:03 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग
सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी होने पर राज्य सरकार ने दी पोस्टिंग
अब ये नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) की संभालेंगे जिम्मेदारी
IPS आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की मिली जिम्मेदारी
गृह विभाग ने जारी किया आदेश

18:19 PM

Bhopal News: IPS प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव बनीं विशेष पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा शाखा
अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सुरक्षा शाखा थीं
संचालक लोक अभियोजन और स्पेशल डीजी सुषमा सिंह 31 अगस्त को हो रही हैं सेवानिवृत

17:48 PM

Bhopal News: राजधानी भोपाल में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश
भोपाल में हो रही तेज बारिश
प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हो रही बारिश
प्रदेश में फिर लौटा बारिश का दौर

17:20 PM

Seoni News:  सिवनी में सड़क किनारे मोमोज को लेकर मुक्केबाजी
सड़क किनारे मोमोज की दुकान लगाने पर महिला ने जमकर मारे मुक्के
महिला ने सरेराह दुकानदार युवक को पीटा
दबंगई का VIDEO वायरल

16:47 PM

CM मोहन यादव का दिल्ली दौरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से सौजन्य भेंट की

16:25 PM

CM Mohan Yadav: दिल्ली दौरे पर CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से सौजन्य भेंट की

 

16:04 PM

Bhopal Youth Congress Protest: भोपाल में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों पर चलाया गया वाटर कैनन, छोड़ी गई आंसू गैस
पानी की बौछार से बेरिकेड से नीचे गिरे  MP PCC चीफ जीतू पटवारी 
पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
प्रदर्शन में  यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल
प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

15:17 PM

Chhatarpur News: कोतवाली में पथराव कांड का मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली को कोर्ट ने भेजा जेल
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर था आरोपी 
रिमांड की समय सीमा पूरी होने के पांच घंटे पूर्व किया पुलिस ने कोर्ट में पेश
कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने कराया जिला अस्पताल में मेडिकल
रिमांड के दौरान पुलिस ने इस पथराव कांड के जुटाए सबूत

 

15:07 PM

Sheopur News: अज्ञात युवक ने महिला से की छेड़छाड़
बीच सड़क पर अज्ञात युवक ने की छेड़छाड़
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज 
युवक की तलाश जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के पाली रोड के पीली कोठी के पीछे की घटना

14:55 PM

Vidisha News: बीएम नर्सिंग कॉलेज के खोले गए ताले
- विदिशा के बीएम नर्सिंग कॉलेज के ताले तहसीलदार और एसडीएम ने हाई कोर्ट के निर्देश पर खोले
- कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश के 480 नर्सिंग कॉलेज के साथ विदिशा का बीएम कॉलेज भी हुआ था सील
- हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आज एसडीएम और तहसीलदार ने सील हटा कर खोला ताला

14:02 PM

सीएम ने की मुलाकात
एमपी के सीएम डा. मोहन यादव आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी. नड्डा से मुलाकात की.
 

 

13:48 PM

Bhopal News
एमपी में आज यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल.
रंगमहल से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने कुछ देर में रवाना होंगे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता. 
यूथ कांग्रेस का नर्सिंग घोटाला बेरोजगारी और कई मुद्दों को लेकर बड़ा प्रदर्शन. 
रंगमहल चौरहा पर यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले हो रही सभा. 
प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल. 

 

12:30 PM

Neemuch News
नीमच में सड़क पर दौड़ते ट्राले में अचानक उठी आग की लपटें. 
महाराष्ट्र से सिंगोली आ रहा था शक्कर से भरा ट्राला
चालक ने कूदकर बचाई जान
रोड पर लगा जाम, फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया. 

11:55 AM

Gwalior News

ग्वालियर में तेंदुए ने दी दस्तक 
शहर में तेंदुए के दिखने से इलाके में दहशत
पुरानी छावनी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ
तलाश में जुटी वन विभाग की टीम 

11:24 AM

Bilaspur News
बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से 33 वर्षीय एक महिला की हुई मौत.
इससे पहले शंकर नगर में कुछ दिन पहले 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई थी.
महिला के परिजनों की आज शुक्रवार को जांच की जाएगी.
अब तक स्वाइन फ्लू से 5 पीड़ितों की हो चुकी है मौत है. 
बिलासपुर में अब तक स्वाइन फ्लू के 96 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं. 

 

10:54 AM

Chhattisgarh News: छात्रावास में 38 बच्चों की तबीयत खराब
जगदलपुर धरमपुरा एकलव्य आवासीय छात्रावास में 38 बच्चों की तबीयत खराब, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद महारानी अस्पताल किए गए भर्ती, देर रात खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत से थे परेशान, स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी पहुंचे अस्पताल, 5 बच्चों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर किया गया रेफर

10:10 AM

Sakti News

नगर पंचायत जैजैपुर सीएमओ का कारनामा आया सामने. 
ठेकेदारों के नाम चेक काटकर कर डकार गया लाखों रुपए. 
बिना काम के ही ठेकेदारों के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का काट दिया चेक. 
नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं लगी जानकारी. 
ठेकेदारों के नाम पर कटा है चेक और बंधन बैंक कैशियर ने फर्जीवाड़ा कर दूसरे को कर दिया लाखों रुपए भुगतान. 
सीएमओ व मालखरौदा बंधन बैंक कैशियर दोनों ने मिलकर दिये हैं फर्जीवाड़े को अंजाम. 

09:45 AM

Narsinghpur News

नरसिंहपुर पहुंची जवानों की साइकिल यात्रा 
लद्दाख से शुरू हुई भारत के मिलिट्री के जवानों की यात्रा 
5500 किलोमीटर की है ये यात्रा
देशभक्ति का संदेश देने के लिए शुरू हुई है यात्रा 

09:27 AM

Raipur News
रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद. 
बटालियन के जवानों को बेरहमी से पीटा.
पेट्रोल पंप में तेल डलवाने के दौरान हुआ था विवाद.
चिचा चौक स्थित पेट्रोल पंप में 4-5 बदमाशों ने जमकर की पिटाई.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला.

09:10 AM

Bhopal News
भोपाल में खाद्य विभाग का एक्शन
सीएम हेल्पलाइन पर मिली थी गुणवत्ताहीन आटा बेचने की एक शिकायत.
जांच के दौरान जब्त किया गया 90 किलो आटा. 
टैगोर वार्ड, गांधीनगर स्थित विनोद किराना में एक्सपायर डेट होने के बाद भी बिक रहा था आटा.
शिकायतकर्ता द्वारा गुणवत्ताहीन एक्सपायरी डेट का आटे बेचे जाने की सीएम हेल्पलाइन पर जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी. 

 

08:40 AM

Ratlam News
रतलाम मालवा ऑक्सीजन में केमिकल ब्लास्ट. 
हादसे में 4 कर्मचारी झुलसे

 

08:15 AM

Raipur News

आज महासमुंद जिला का दौरा करेंगे राज्यपाल रमेन डेका.
महासमुंद में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.
सिरपुर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होंगे शामिल.
शाम 4 बजे लौटेंगे रायपुर.

08:00 AM

Raipur News

भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ दौरा.
एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे चंद्रशेखर.
भीम आर्मी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा में होंगे शामिल.
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 31 अगस्त को होगी सभा. 

07:40 AM

Bhopal News
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का आज भोपाल में बड़ा प्रदर्शन
बढ़ रही बेरोजगारी और युवाओं, महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, डेढ़ लाख नौकरी, नरसिंग घोटाला, किसान एमएसपी व अन्य मुद्दों को लिए लाखों पोस्टकार्ड में विरोध करेगी.
सीएम हाउस का भी कल घेराव कर सकती है युवा कांग्रेस 

07:15 AM

कटनी वीडियो को लेकर बोले एसपी
 

06:58 AM

Raipur News
रायपुर में कांग्रेस की पत्रकार वार्ता आज. 
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 1 बजे होगी पीसी.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे पीसी

06:41 AM

Bhopal News: 
मध्यप्रदेश उत्सव का आज दिल्ली में होगा उद्घाटन. 
मध्यप्रदेश भवन में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगा उत्सव. 
उत्सव में समृद्ध कला, पर्यटन, संस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का होगा वृहद प्रदर्शन . 

 

Trending news