ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप 5 पर्यटन स्थल, जानिए इन स्थानों की खासियत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1087084

ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप 5 पर्यटन स्थल, जानिए इन स्थानों की खासियत

अक्सर लोगों के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट (tourism destinations) को पसंद करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस बार छुट्टियों (Holidays) के लिए किसी अच्छी और खूबसूरत जगह को सर्च कर रहें है तो आप बिलकुल सही जगह आयें हैं 

ये हैं मध्य प्रदेश के टॉप 5 पर्यटन स्थल, जानिए इन स्थानों की खासियत

भोपालः घूमने फिरने का शोक किसे नहीं होता. हर किसी को अलग -अलग जगहों पर अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मन करता है. ऐसे में लोग अपना हॉलीडे एंजॉय करने के लिए फैमिली, फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन प्रॉब्लम्स तो वहां शुरू होती है जब हमे घूमने के लिए मनचाही जगह नहीं मिलता.  लोगों के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट (tourism destinations) को पसंद करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस बार छुट्टियों (Holidays) के लिए किसी अच्छी और खूबसूरत जगह को सर्च कर रहें है तो आप बिलकुल सही जगह आयें हैं क्योंकि हम आपको  मध्यप्रदेश( MP tourism destinations) की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं. 

पचमढ़ी 

fallback

पचमढ़ी मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में है, पचमढ़ी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां हर भरे सुंदरता के कारण इस जगह को 'सतपुड़ा की रानी' के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ों की ऊंचाई से गिरते झरने, यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. यहां का सिल्वर फॉल तो देखने लायक है, जहां करीब 350 फुट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है और यह पानी देखने में बिल्कुल दूध के जैसा दिखता है. यही नहीं अगर आप यहां जाते हैं तो धूपगढ़ सनराइज और सनसेट जरुर देखने जाए. साथ ही यह ट्रेकिंग, हाइकिंग के लिए काफी फेमस जगह है. पचमढ़ी पर्यटकों को खूब लुभाता है. पचमढ़ी के लिए पहुंचने के लिए आप भोपाल से बस या ट्रेन से भी आ सकते हैं, पिपरिया पचमढ़ी के पास सबसे नजदीक स्टेशन है, यहां से आप बस या कार से जा सकते हैं. 

खजुराहो 

fallback

अगर आपको इतिहास से प्रेम है और ऐसे ही किसी जगह पर आप जाने की सोच रहे हैं तो मध्य प्रदेश का खजुराहो आपके लिए सही जगह होगी. पर्यटकों को खजुराहो मंदिर जरूर जाना चाहिए. यह मंदिर प्राचीन और अद्भुत कला शैली के मंदिरों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. जिसे आज हम खजुराहो के नाम से जानते है जो मध्ययुगीन काल में भारतीय वास्तुकला और संस्कृति से जुड़ी एक खास मिसाल पेश करता है. खजुराहो जाने के लिए आप हवाई, रेलवे और सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

भोपाल

fallback

भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी होने के साथ -साथ झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. भोपाल में घूमने के लिए वन विहार नेशनल पार्क, लेक व्यू  और हनुमान टेकरी, भोजपुर जैसी जगह है जो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही नहीं भोपाल संस्कृति, विरासत से जुड़ा एक बड़ा शहर है. 

ग्वालियर 

fallback

ग्वालियर मध्य प्रदेश राज्य का एक ऐतिहासिक शहर है. यह शहर चारों तरफ से सुंदर पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो अपने गौरवशाली इतिहास को दर्शता है. ग्वालियर का शहर का लाल किला लाल बलुए पत्थर से बनाया गया है यह किला देश के सबसे बड़े किले में से एक है.  ग्वालियर स्मारकों, महलों और मंदिरों के लिए जाना-जाता है. यहां किले के अलावा आप जय विलास महल और सूर्य मंदिर जा सकते है. यकीन है यह  देखने के बाद आप इन्हें कभी नहीं भूल सकते. जाना-माना  शास्त्रीय संगीतकार तानसेन का मकबरा भी यहाँ का एक महत्वपूर्ण स्थान है.

कान्हा नेशनल पार्क 

fallback

कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.यह नेशनल पार्क ना सिर्फ़ देशी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है बल्कि  विदेशी पर्यटकों को भी बहुत तेजी से आकर्षित करता हैं.  यह पार्क वन सम्पदा, वन्य जीवों के लिए जाना जाता है. यहां पर आप टाइगर्स, बेरसिंघा और सनसेट पॉइंट देख सकते हैं. साथ ही आप किसली के बफ़र ज़ोन में जीप सफारी का आनदं लें सकते हैं. आप महुआ का स्वाद चख सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news