बड़ी खबर: इस तारीख से पहले हो जाएगी MP निकाय चुनाव की घोषणा, जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1198446

बड़ी खबर: इस तारीख से पहले हो जाएगी MP निकाय चुनाव की घोषणा, जानिए

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद अब जल्द ही निकाय चुनाव की घोषणा होने की उम्मीद है. 

बड़ी खबर: इस तारीख से पहले हो जाएगी MP निकाय चुनाव की घोषणा, जानिए

आकाश दिवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, वहीं निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. जिसमें यह बताया गया है कि निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कब होगा. 

1 जून से पहले जारी होगी अधिसूचना 
दरअसल, पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जी एमपीसीजी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि 1 जून से पहले निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो जाएगी. यानि एक तारीख से पहले नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें भी तय हो जाएगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भी राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारिया पूरी हो चुकी हैं, निकाय चुनाव दो चरणों में आयोजित होंगे.''

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर बताया कि ''91 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2022 के बाद पूरा होगा इन पंचायतों में पंच और सरपंच का निर्वाचन अलग से कराया जाएगा. जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन इसी चुनाव में होगा. 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य का रिजल्ट घोषित होगा. 4 जुलाई को अन्य पदों के रिजल्ट जारी होंगे.''

मतदान अवश्य करें 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील की है, उनका कहना है कि सभी मतदान करें यही एक ऐसी चीज जिसमें सब बराबर राजा महाराजा और गरीब सब के पास एक ही वोट इसलिए अपने मतदान का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनावः इस रंग के मतपत्र से होंगे सरपंच के चुनाव, जानिए पूरी जानकारी

WATCH LIVE TV

Trending news