Morena News: यूसुफ ने दी अपने समुदाय के लोगों को धर्मांतरण की धमकी; मंदिर के लिए दान करेगा जमीन,जानें मामला
Advertisement

Morena News: यूसुफ ने दी अपने समुदाय के लोगों को धर्मांतरण की धमकी; मंदिर के लिए दान करेगा जमीन,जानें मामला

Morena News: मुरैना में एक मामला सामने आया हैं. जहां पर मुस्लिम परिवार को मुस्लिम लोग ही परेशान कर रहें हैं. उसने परेशान होकर हिंदु धर्म में परिवर्तित होने की इच्छा जाहिर की है आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Morena News

करतार सिंह राजपूत/मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले ( Morena of Madhya Pradesh) से एक मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम शख्स ने दावा किया है कि उसको मुस्लिम समाज द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है. इसलिए उसने हिंदू धर्म अपनाने की धमकी दी है. साथ ही कहा कि वो अपनी जमीन मंदिर के लिए दान कर देगा तो चलिए पूरा मामला जानते हैं... 

मुस्लिम परिवार परेशान होकर अपनाना चाहता हैं हिन्दू धर्म
जोरा निवासी एक मुस्लिम परिवार ने मुस्लिम धर्म के लोगों से परेशान होकर कहा कि हम हिंदू धर्म अपनाना चाहते हैं और जमीन मंदिर को दान दे देंगे, लेकिन अपनी जमीन पर मस्जिद वालों को नहीं देंगे. मामला मुरैना के जोरा शहर के अस्पताल रोड का है. जहां पर यूसुफ खान नामक व्यक्ति कई दशकों से परेशान हैं. पीड़ित का कहना है कि वहां आसपास के मुस्लिम लोग चाहते हैं. कि मेरे घर के बगल में बनी मस्जिद को मेरे घर की तरफ विस्तार कर दें. पीड़ित ने कहा कि साहब अगर मस्जिद मेरे घर में आएगी तो मैं फिर कहां रहूंगा. इस बात का विरोध मैंने किया तो उन लोगों ने मुझसे काफिर कहना शुरू कर दिया.

 

पीड़ित ने गुहार लगाई
दरअसल पीड़ित ने कहा कि मैं तहसीलदार महोदय के पास से अनुमति लेकर आया और मैंने अपने मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया तो आरोपियों ने एकजुट होकर मेरे मकान को तोड़ दिया और अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए कहने लगे कि तुझे यहां नहीं रहने देंगे तू हमसे जीवित नहीं रह पाएगा. पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा है कि साहब मैं चाहता हूं कि मेरा पूरा परिवार हिंदू धर्म में शामिल हो जाए और हिंदू संगठन ही हमारी रक्षा करें. उसका कहना है कि अगर यह जमीन मंदिर के लिए दान भी देनी पड़ेगी तो मैं तैयार हूं, पर मुस्लिम लोगों को यह जमीन नहीं दूंगा.

Trending news