Bhikangaon Vidhan Sabha Seat: भीकनगांव सीट पर कांग्रेस पलड़ा भारी, क्या बीजेपी इस बार मारेगी बाजी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1896152

Bhikangaon Vidhan Sabha Seat: भीकनगांव सीट पर कांग्रेस पलड़ा भारी, क्या बीजेपी इस बार मारेगी बाजी?

Bhikangaon Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव विधानसभा सीट (Bhikangaon Seat Analysis) पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. इस बार यहां का क्या समीकरण होगा और इस सीट का क्या इतिहास है यहां जानें. 

Bhikangaon Vidhan Sabha Seat: भीकनगांव सीट पर कांग्रेस पलड़ा भारी, क्या बीजेपी इस बार मारेगी बाजी?

Bhikangaon Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक दल एक-एक विधानसभा सीट पर तैयारियों में जुटे हैं. वहीं खरगोन जिले में विधानसभा की 6 सीट आती है. जिसमें भीकनगांव विधानसभा सीट भी शामिल है. ये सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है और यहां पर भी कांग्रेस का ही कब्जा है. वहीं बीजेपी ने इस बार नंदा ब्राह्मणे को टिकट दिया है. जिन्होंने 2013 में कांग्रेस की झूमा सोलंकी को कड़ी टक्कर दी थी. फिलहाल इस सीट से कांग्रेस की झूमा सोलंकी विधायक हैं. आईये जानते हैं इस सीट का पूरा समीकरण... 

भीकनगांव सीट का जातीय समीकरण
भीकनगांव आदिवासी सीट आदिवासी बाहुल्य सीट है. भीकनगांव महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है. क्षेत्र में भिलाला, बारेला जनजाति की बहुलता के अलावा अन्य कई समाज भी रहते हैं. जो चुनाव में अहम भूमिका में रहते है.

भीकनगांव सीट पर कुल मतदाता-  2,12,706
पुरुष वोटर्स की संख्या- 1,08,766 
महिला वोटर्स-  1,03,939 

भीकनगांव सीट का राजनीतिक इतिहास
भीकनगांव सीट साल 1962 में अस्तित्व में आई थी. 70 के दशक से 2018 तक की बात की जाए तो यहां कांग्रेस और बीजेपी को 5-5 बार जीत मिली है.  90 के दशक से बात की जाए तो बीजेपी ने साल 1990 में जीत दर्ज की, फिर 1993 में कांग्रेस को जनता ने मौका दिया. फिर 1998 में हार का बदला लेते हुए बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की. इसके बाद 2003 में बीजेपी ने फिर इस सीट पर दर्ज की. 2003 के बाद 2008 में भी बीजेपी ने यहां जीत दर्ज करते हुए हैट्रिल लगाई. इसके बाद साल 2013 और 2018 में कांग्रेस की झूमा सोलंकी ने जीत दर्ज की.

साल 2018 में कैसे रहे नतीजे?
2018 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो भीकनगांव सीट से कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. कांग्रेस की झूमा सोलंकी को चुनाव में 91,635 वोट मिले तो 2 बार के विधायक रहे बीजेपी के धूल सिंह डावर के खाते में 64,378 वोट आए. झूमा सोलंकी ने यह चुनाव 27,257 मतों के अंतर से जीत लिया. अब देखना होगा कि बीजेपी इस बार क्या इस सीट से जीत दर्ज कर पाती है, या फिर कांग्रेस हैट्रिक मारती है.

Khargone Vidhan Sabha Seat: खरगोन सीट पर कांग्रेस का कब्जा, क्या इस बार बदलेंगे समीकरण?

अब तक के नतीजे
2018 और 2013 में कांग्रेस से झूमा सोलंकी 
2008 और 2003 में बीजेपी के धूल सिंह डावर 
1998 में लाल सिंह (बीजेपी) 
1993 में जवान सिंह ( कांग्रेस) 
1990 में डोंगर सिंह (बीजेपी) 
1985 में जवान सिंह (कांग्रेस) 
1980 में डोंगर सिंह (बीजेपी) 
1977 में डोंगर सिंह (जेएनपी) 
1972 में राणा बलबहादुर सिंह (कांग्रेस)

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए ज़ी एमपी-सीजी के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें. नीचे दी गई है लिंक.

Follow the Zee Madhya Pradesh Chhattisgarh channel on 

Trending news