BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, बोले- 2023 में विंध्य की सभी 30 सीटें जीतेगी बीजेपी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1584123

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, बोले- 2023 में विंध्य की सभी 30 सीटें जीतेगी बीजेपी

  मध्यप्रदेश  (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में होने वाले कोल जनजाति महाकुंभ में कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) पहुंच चुके हैं.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा, बोले- 2023 में विंध्य की सभी 30 सीटें जीतेगी बीजेपी

सतना:  मध्यप्रदेश  (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में होने वाले कोल जनजाति महाकुंभ में कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) पहुंच चुके हैं. उन्होंने साल के अंत में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में विंध्य की सभी 30 की 30 सीट जीतने का दावा किया हैं. साथ ही जिले के भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित भी किया. इस कार्यक्रम में  शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और प्रदेश के सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी कल पहुंच जाएंगे.  

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल
मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसके चलते बीजेपी राज्य में कई बड़े कार्यक्रम करवा रही है. बता दें सतना में होने वाले इस महाकुंभ कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंच चुके हैं. अब कल शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह सतना में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

घर के आंगन में किया आदिवासी युवक का अंतिम संस्कार, 100 लोगों पर केस दर्ज, जानिए मामला

सीएम शिवराज देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात
गौरतलब है कल शुक्रवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना में मेडिकल कॉलेज की सौगात देंगे और इस महाकुंभ में करीब एक लाख कोल जनजाति के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे.

2023  के चुनाव में 30 सीट जीतने का दावा
बता दें आज शाम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतना पहुंचे और उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विंध्य में विजय का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में आदिवासी मतदाताओं ने कांग्रेस को आइना दिखाया था और मोदी और शिवराज पर भरोसा. इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यही होगा. इस बार भी भाजपा विंध्य की सभी 30 सीट जीतेंगी. 

कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेशा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के पास न जमीन बची, न सोच, न ही नेता, विश्वास भी डगमगा चुका है. इसलिए कांग्रेस संकल्प पत्र जारी कर रही है. भाजपा हर जाति समाज के उत्थान के लिए काम करती है. इसलिए जनता उसपर विश्वास करती है.

Trending news