MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1542119

MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ा

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसकी जमकारी गृहमंत्री नरेतत्म मिश्रा (Narrottam Mishra) ने दी. बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई. बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को अब 300 रुपए फाइन देना होगा. ये पहले 250 रुपए था.

MP Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट में ट्रैफिक नियम हुए सख्त, हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ा

Shivraj Cabinet Briefing: आज सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसकी जमकारी गृहमंत्री नरेतत्म मिश्रा (Narrottam Mishra) ने दी. बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई. बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को अब 300 रुपए फाइन देना होगा. ये पहले 250 रुपए था. इसे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले भी इसपर चर्चा हुई थी पर मंजूरी नहीं मिली थी. इसके साथ ही सीट बेल्ट न लगाकर वाहन चलाने पर 500 रुपए का फाइन लगेगा. आपातकालीन वाहनों को गुजरने के लिए रास्ता नहीं दिया तो भी पेनल्टी देने का प्रावधान पास हुआ है. 

मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजना की शुरुआत करने पर भी सहमती बनी है.योजना के तहत प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य होंगे. इसके लिए साल 2022-23 और 2023-24 के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रवधान किया है.  आजीवका मिशन के स्व सहायता समूह को 3 लाख रूपए तक की सीमा तक  2 फीसदी ब्याज दर पर लोन देने की मंजूरी दी गई है. आपको बता दें कि पहले ये लोन 3 प्रतिशत के ब्याज दर पर मिलता था. इसके अलावा नगरीय निकाय निर्माण योजना के तहत 800 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई. साथ ही साथ सागर मेडिकल कॅालेज में पीजी की सीटों को बढ़ाने के लिए 101 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई. इसके अलावा इस बैठक में सूबे के सीएम ने सभी प्रभारी मंत्रियों को विकास यात्रा की समीक्षा के भी निर्देश दिए गए हैं.

बैठक में सीएम ने बताया कि दिल्ली में बने मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। सीएम ने विकास यात्रा 5 से 25 के बीच निकल रही है, उसके संबंध में सभी प्रभारी मंत्रियों को इसकी समीक्षा के लिए कहा गया है।

Trending news