MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1532892

MP Daily Current Affairs January 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 18 जनवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

MP Daily Current Affairs 18 January 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे

1.कौन सा जिला स्टार्टअप द्वारा प्रस्तावित अभिनव 5G उपयोग मामलों को जमीन पर तैनात करने वाला भारत का पहला आकांक्षी जिला बन गया है?
उत्तर: विदिशा 

2.हाल ही में किस जिले के नांदना प्रिंट को जीआई टैगिंग देने के प्रस्ताव पर भारत सरकार की कपड़ा समिति और मध्य प्रदेश सरकार ने हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर:नीमच

3.बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में 'बफर में सफर' अभियान के तहत हॉट एयर बैलून टाइगर सफारी किस वर्ष शुरू की गई है?
उत्तर: 2021

4.किस जिले का नामकरण 'North India Mounted Artiillery and Cavalry Head Quarters' के नाम पर पड़ा?
उत्तर:नीमच

5.किस जिले के अमझेरा के राव बख्‍तावरसिंह ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के खिलाफ इस क्षेत्र का नेतृत्‍व किया था?
उत्तर:धार

6.नरसिंहपुर जिले की किस तहसील में बलथरी गांव में 'राजा बलि' की समाधि स्थल स्थित है?
उत्तर:तेंदूखेंड़ा 

7.कूनो पालपुर अभ्यारण्य श्योपुर (Kuno Palpur Sanctuary Sheopur) जिले में स्थित है, इस अभ्यारण्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर:1981

8.किस देश के वैज्ञानिकों की एक टीम ने मंगल ग्रह के चारों ओर एकान्त तरंगों की उपस्थिति का पहला प्रमाण पाया है? 
उत्तर:भारतीय

9.किस इतालवी फिल्म अभिनेत्री का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
उत्तर:जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) 

10.16 जनवरी, स्टार्टअप इंडिया के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (national startup day) के रूप में मनाया गया है, यह आयोजन किस वर्ष से मनाया जा रहा है?
उत्तर: 2022

Trending news