Probation Period: शिवराज सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इनका अब नहीं कटेगा पैसा, अकाउंट में आएगी फुल सैलरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1308324

Probation Period: शिवराज सरकार ने दिया कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इनका अब नहीं कटेगा पैसा, अकाउंट में आएगी फुल सैलरी

Probation Period for Paying Salary: मप्र सरकार ने राज्य के नए कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के लिए प्रोबेशन पीरियड के नियम बदले हैं. बता दें कि पिछले 3 वर्षों 5,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है

Madhya Pradesh Probation Period Rules

Madhya Pradesh Probation Period Rules: मध्य प्रदेश की सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने कर्मचारियों के लिए बहुत ही बड़ा फैसला लिया है.मध्य प्रदेश गवर्मेंट ने कर्मचारियों को वेतन देने के मामले में प्रोबेशन पीरियड के रूल्स (Probation Period Rules) में बदलाव किया है. बता दें कि बदलाव तत्कालीन सरकार द्वारा बनाए गए नियमों में हुआ है. नई नियुक्ति वाले कर्मचारियों को अब पूरा वेतन मिलेगा. राज्य के कर्मचारियों को पूरा वेतन उस डेट से मिलेगा जब उनकी नियुक्ति हुई थी. बता दें कि पिछले 3 वर्षों में 5,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, लेकिन उनको पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा है और अब नए नियमों से 100% सैलरी मिलेगी.

बता दें कि 2019 में कमलनाथ की तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने प्रोबेशन पीरियड को बढ़ाया था. जिसके अनुसार पहले वर्ष में, कर्मचारियों को 70 प्रतिशत (मिनिमम पेस्केल का) वजीफा मिलेगा, जो दूसरे वर्ष में 80 प्रतिशत और तीसरे वर्ष में 90 प्रतिशत हो जाएगा और कर्मचारियों को उनकी सर्विस के चौथे वर्ष से पूरा वेतन मिलेगा.

क्या होता है प्रोबेशन पीरियड ? 
प्रोबेशन पीरियड एक पीरियड होता है. जिसके बाद ही किसी कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी मिलती है. मान लीजिए किसी कर्मचारी का प्रोबेशन पीरियड 2 साल का है तो जैसे ही उसकी जॉब लगेगी यानी उसकी नियुक्ति हो जाएगी तो पहले महीने से ही उसके अकाउंट में सैलरी आनी तो शुरू हो जाएगी, लेकिन उसकी पूरी सैलरी उसको तब मिलेगी, जब उसका प्रोबेशन पीरियड पूरा हो जाएगा. मतलब नौकरी करने वाले व्यक्ति को 2 साल बाद उसकी फुल सैलरी सरकार द्वारा दी जाएगी. 

Ravidas Swarozgar Yojana MP: खुद के व्यापार के लिए शिवराज सरकार इन लोगों को दे रही है 50 लाख तक का लोन,ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आसान भाषा में समझाएं तो मान लीजिए किसी कर्मचारी की सैलरी 40 हजार रुपये है और उसका प्रोबेशन पीरियड 4 साल का तो पहले साल में उसको 28 हजार रुपये सैलरी, दूसरे साल में 32 हजार रुपये सैलरी, तीसरे साल में 36 हजार रुपये सैलरी और चौथे साल में उसको 40 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. 

Trending news