ओलंपिक चैंपियन तैयार करने के लिए डांस एकेडमी खोलेगी मध्यप्रदेश सरकार!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1205491

ओलंपिक चैंपियन तैयार करने के लिए डांस एकेडमी खोलेगी मध्यप्रदेश सरकार!

ब्रेक डांस प्रतिभाओं को खोजने के लिए टैलेंट सर्च किया जाएगा. टैलेंट सर्च के बाद ब्रेक डांस में कितनी संभावनाएं हैं, इसका मूल्यांकन कर सरकार डांस एकेडमी खोलने पर विचार करेगी. 

ओलंपिक चैंपियन तैयार करने के लिए डांस एकेडमी खोलेगी मध्यप्रदेश सरकार!

आकाश द्विवेदी/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार अब प्रदेश में डांस एकेडमी खोलने की तैयारी कर रही है. दरअसल ब्रेक डांस को ओलंपिक में बतौर एक खेल शामिल किया जा चुका है. ऐसे में राज्य सरकार ओलपिक चैंपियन तैयार करने के लिए ब्रेक डांस एकेडमी खोलने की तैयारी में है. खेल एवं युवा कल्याण विभाग डांसिंग स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है. 

ब्रेक डांस प्रतिभाओं को खोजने के लिए टैलेंट सर्च किया जाएगा. टैलेंट सर्च के बाद ब्रेक डांस में कितनी संभावनाएं हैं, इसका मूल्यांकन कर सरकार डांस एकेडमी खोलने पर विचार करेगी. टैलेंट सर्च के लिए लोगों से डांस वीडियो मंगवाए गए हैं. फिलहाल विभाग ने सभी जिलों को 4 जून तक वीडियो भेजने के निर्देश दिए हैं. 

विभाग ने प्रतिभागियों के चयन को लेकर कुछ मापदंड भी तय किए हैं. जिनके तहत प्रतियोगी की उम्र एक जुलाई 2022 तक 12 साल से 20 साल तक होनी चाहिए. प्रतियोगियों को 60 सेकेंड का वीडियो बनाकर भेजना होगा. साथ ही नाम और मोबाइल नंबर की भी जानकारी देनी होगी. बता दें कि साल 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में ब्रेक डांस के साथ ही स्केटबॉर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को भी बतौर खेल शामिल किया गया है. 

Trending news