MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, दो IAS और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2299701

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, दो IAS और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर

MP News: मध्य प्रदेश में बुधवार रात को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. दो IAS और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. अधिकारियों के नवीन पद स्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं. 

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, दो IAS और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर

Transfer in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है. बुधवार रात को प्रदेश में 2 IAS और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की जानकारी दी है. 

मध्य प्रदेश में दो IAS अधिकारियों का तबादला
मध्य प्रदेश में दो IAS अधिकारियों का तबदला हुआ है. सोम ग्रुप पर एक्शन के बाद मोहन सरकार ने श्रम विभाग के अपर सचिव वीरेंद्र कुमार को हटा दिया है. वीरेंद्र कुमार को नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव IAS अधिकारी प्रीति मैथिल को श्रम विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले
दो IAS के अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों के तबादले का आदेश भी जारी किया गया है. 
- सामान्य प्रशासन विभाग ने  मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव कमल सोलंकी को स्कूल शिक्षा विभाग का उपसचिव बनाया है.
- मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव वंदना मेहरा को सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव पदस्थ किया गया है.
- परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक आशीष कुमार पांडे को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय में उप प्रमुख राजस्व आयुक्त श्रीलेखा श्रोत्रीय को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव बनाया गया है.
- भोपाल में संयुक्त कलेक्टर आशुतोष गोस्वामी को मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव पदस्थ किया गया है.

ये भी पढ़ें- Amarwara By-Election: अमरवाड़ा के रण में कांग्रेस ने उतारा प्रत्याशी, धीरेंद्र शाह इनवाती देंगे टक्कर

कुछ दिनों पहले 2 IAS को बड़ी जिम्मेदारी
कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में 2 IAS अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी.  IAS डॉ. राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री कार्यालय का अपर मुख्य सचिव बनाया गया और IAS डॉ. संजय शुक्ला को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी मिली. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. 

इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया

ये भी पढ़ें- School Reopening: छुट्टियां खत्म और खुल गए स्कूल, बच्चों की सेहत के लिए टिफिन में बनाएं ये टेस्टी डिशेज

Trending news