MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेज की अनियमितताओं को दूर करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करना शामिल है. प्रवेश के लिए अब इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों के समान कड़े परीक्षा मानकों का पालन किया जाएगा.
Trending Photos
MP Nursing College Scam News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नर्सिंग कॉलेजों की गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल एजुकेशन विभाग ने सुधार के लिए रोडमैप बनाया है. उनके निर्देशों के बाद, चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department) ने सुधार के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया है.
Sidhi News: सीधी दुष्कर्म मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
दोषी अधिकारियों को सेवा से किया जायेगा बर्खास्त
बता दें कि अयोग्य नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में मदद करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें बर्खास्त करने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. उन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पहचान की जा रही है जिन्होंने अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में सहायता की है. सभी दोषी अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया जायेगा.
नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।
इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी।
केंद्र के नर्सिंग एक्ट के…— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 25, 2024
इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों पर लागू मानकों के अनुरूप, नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एक कठिन परीक्षा प्रक्रिया लागू की जाएगी. इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा. तत्कालीन नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार एवं सचिव पर भी एक्शन होगा. प्रदेश में नर्सिंग कोर्सेस के लिए नयी रेगुलेटरी बॉडी बनाई जाएगी.
राज्य स्तरीय आयोग का गठन
केंद्र के नर्सिंग एक्ट के निर्देशों के तहत राज्य स्तरीय आयोग का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय सचिव मोहम्मद सुलेमान को इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम ने पूर्व रजिस्ट्रार और नर्सिंग काउंसिल के सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकारी नर्सिंग संस्थानों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती का भी आदेश दिया गया है.
दलालों की मांगी गई लिस्ट
नर्सिंग घोटाले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन होगा. पुलिस की कार्रवाई से दलालों को पकड़ा जाएगा. डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ बैठक में सीएम डॉ. यादव ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया. सीएम मोहन ने घोटाले में शामिल दलालों की एक विस्तृत लिस्ट बनाने के आदेश दिए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी दोषी बच न पाये. नर्सिंग घोटाले के तार व्यापमं घोटाले से भी जुड़ रहे हैं क्योंकि सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज, जो अब नर्सिंग घोटाले में आरोपी हैं, पहले 2017 में व्यापमं जांच टीम का हिस्सा थे, जिससे उनकी भूमिका पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है.
रिपोर्ट: आकाश द्विवेदी (भोपाल)