MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में एक सभा को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि वह गर्व से कहते हैं कि हिंदू हैं. सभा के बाद कांग्रेसियों के बीच जमकर बवाल हो गया. कांग्रेसियों ने एक-दूसरे के भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं.
Trending Photos
अभिषेक गौर/नर्मदापुरम: MP PCC चीफ कमलनाथ (MP PCC kamalnath) एक सभा को संबोधित करने नर्मदापुरम जिले पहुंचे. यहां की सिवनी मालवना तहसील में उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं गर्व से कहता हूं की मैं हिंदू हूं. लेकिन मैं बेवकूफ नहीं हूं. देश और कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने वाली है. कमलनाथ की सभा के बाद कांग्रेसियों के बीच झड़प हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मैं बेवकूफ नहीं हूं- कमलनाथ
कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- हमारे देश के जैसा कोई दूसरा देश नहीं. कितने त्योहार हैं हमारे देश में, कितने देवी-देवता हैं. और अगर अपना देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, तो वह हमारे देश की और कांग्रेस की संस्कृति की वजह से. हम देश जोड़ते हैं, सबंध जोड़ते हैं. हम विभिन्न धर्म और विभिन्न जातियों से आते हैं इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं. लेकिन, मैं बेवकूफ नहीं हूं.
कमलनाथ की सभा के बाद कांग्रेसियों ने दी भद्दी गालियां
कमलनाथ की सभा के बाद कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. सभी कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के बाद उन्हें छोड़ने हेलीपैड पहुंचे थे. यहां उनके बीच हाइवोल्टेज ड्रामा हो गया.ड्रामा के बीच कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को जमकर भद्दी-भद्दी गालियां दीं, जिन्हें लोग नहीं सुन पाए. यहां तक की कांग्रेसियों के बीच थाने में भी खूब गाली-गलौच हुई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए सबको शांत कराया. हालांकि, पूरे विवाद के बाद किसी भी तरह भी शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस में सब सही नहीं
कांग्रेसियों के बीच हुई इस झड़प के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि कांग्रेस में गुटबाजी हावी हो गई है. संगठन के अंदर सबकुछ सही नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस नेता आपस में भिड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब अगर पार्टी के अंदर ऐसा ही हाल रहा तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को घाटा हो सकता है.