Happy Birthday Dhoni: मध्‍यप्रदेश से भरी जाती है धोनी की तिजोरी, इस छोटे से बिजनेस से हुए मालामाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1246860

Happy Birthday Dhoni: मध्‍यप्रदेश से भरी जाती है धोनी की तिजोरी, इस छोटे से बिजनेस से हुए मालामाल

MS Dhoni Birthday: क्रिकेटर एमएस धोनी के कई बिजनेस हैं, जिनमें से एक मध्य प्रदेश के कड़कनाथ चिकन का व्यवसाय भी हैं. जानिए क्या है कड़कनाथ मुर्गे की खासियत 

फाइल फोटो

Dhoni Birthday Special: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का 7 जुलाई को जन्मदिन है. दुनिया भर में उनके फैंस इस दिन को बहुत अच्छे से मनाते हैं. खास बात ये है कि महेंद्र सिंह धोनी का मध्य प्रदेश से भी गहरा नाता है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी अपने फार्म हाउस में कड़कनाथ चिकन का पालन करते हैं. ऐसा अनुमान है कि धोनी को इस कारोबार से काफी फायदा हुआ है. 

Maithi Seeds Benefits: 1 चम्मच मेथी के बीज हैं चमत्‍कारी, स्‍पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुष इस समय करें सेवन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काले कड़कनाथ मुर्गे को 2018 में जीआई टैग मिला है. ये दूसरी नस्ल से महंगे दाम में बेचा जाता है. मध्य प्रदेश की एक सहकारी फर्म ने महेंद्र सिंह धोनी के आर्डर पर अप्रैल में झारखंड के रांची स्थित उनके खेत में 'कड़कनाथ' नस्ल के 2000 मुर्गे भेजे थे.

कड़कनाथ मुर्गे की खासियत 
-कड़कनाथ मुर्गे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह पूरी तरह से काला होता है.
-कड़कनाथ चिकन में भरपूर मात्रा में आयरन और प्रोटीन होता है. ऐसा माना जाता है कि यह चिकन दिल और मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
-कड़कनाथ मुर्गे का मांस काला होता है और खून भी काला होता है. 
-सेहत के लिए कड़कनाथ मुर्गे का मांस काफी फायदेमंद माना जाता है. यही कारण है कि कई क्रिकेटर इस चिकन का सेवन करते हैं. 

Trending news