रतलाम के जावरा में दो पक्षों में अवैध शराब बिक्री को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच ही पथराव शुरू हो गया, इस हंगामे में चार लोगों को गंभीर चोटें आईं.
Trending Photos
चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध शराब बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले, जानकारी मिली है कि मारपीट में 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं. इन सभी को जावरा के शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं पुलिस पूरे मामले में मारपीट के कारण का खुलासा नहीं कर सकी है.
मामले में जांच जारी
जावरा के पास हसनपालिया गांव से सामने आए विवाद में शुरुआती तौर पर दोनों पक्षों के बीच अवैध शराब बेचने को लेकर विवाद की बात सामने आई. हालांकि पुलिस ने मारपीट के पीछे ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया. पुलिस ने बताया कि विवाद के दौरान पत्थर व लाठियों से दोनों पक्ष भिड़े थे और इसी दौरान उन्हें चोटें आईं. मामले में अब भी जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः- डिंडौरी में राज्यपाल के सामने हंगामा! कांग्रेस विधायक ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया गया, BJP सांसद ने बता दिया नौटंकीबाज
अवैध शराब बिक्री के कारण हुई मारपीट!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में विवाद का कारण अवैध शराब बिक्री को बताया गया. गांव का एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा था, लेकिन उसका शराब ठेकेदार से विवाद हो गया. ग्रामीण युवक के समर्थक शराब दुकान पहुंचे और शराब दुकान पर हंगामा करने लगे. हंगामे के दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ व लाठियां चल गईं. जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने पूरे मामले में जांच के बाद ही एक्शन लेने की बात कही.
यह भी पढ़ेंः- महाकाल मंदिर में NRI श्रद्धालुओं से बदतमीजी! लंदन से आए मेहमान बोले- सुरक्षा कर्मी ने फाड़ी टी-शर्ट
WATCH LIVE TV