रणजी के रणवीर रहे रतलाम के राकेश ठाकुर, टीम का हिस्‍सा रहने पर साथियों ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1234256

रणजी के रणवीर रहे रतलाम के राकेश ठाकुर, टीम का हिस्‍सा रहने पर साथियों ने कही ये बात

रतलाम के राकेश ठाकुर मध्य प्रदेश की उस टीम का हिस्सा थे. जिसने आज पहली बार मुंबई को हराकर खिताब जीता. 

राकेश के साथी

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलाम: 2022 रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पहली बार मुंबई को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. एमपी की इस ऐतिहासिक जीत में एमपी क्रिकेट टीम में 1 खिलाड़ी राकेश ठाकुर रतलाम से हैं. हालांकि वो 2016 से परिवार के साथ देवास में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन एमपी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राकेश ठाकुर रतलाम अपने साथियों के साथ मैच खेलने आते रहते हैं और पिछले मई के महीने में ही वो रतलाम आए थे और अपने साथियों के साथ क्लब मैच खेले थे. 

साथियों को राकेश ठाकुर पर है गर्व 
आज उनके रतलाम के साथी इस जीत के बाद बहुत खुश हैं और गर्व महसूस करते हैं कि हमारे बीच का खिलाड़ी आज ऐसी टीम में है. जिसने पूरे भारत में एमपी का नाम रोशन किया है. गौरतलब है कि एमपी ने 2022 की रणजी ट्रॉफी उस टीम को हराकर जीती है जो रणजी की सबसे मजबूत टीमों से एक है.  

बता दें कि 88 साल के रणजी ट्रॉफी इतिहास में आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Ranji Trophy Champion) ने पहली बार चैम्पियन बनकर इतिहास रच दिया.  MP ने 41 बार की चैम्पियन मुंबई को 6 विकेट से हराया है.  

Trending news