सागर कलेक्टर और अपर कलेक्टर ने दरियादिली दिखाते हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवक को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया.
Trending Photos
अतुल अग्रवाल/सागर: जब अधिकारियों की नैतिकता खोने की खबरें आम हो गई हैं. ऐसे में सागर जिले से एक ऐसा मामला आया है, जो अधिकारियों पर भरोसा जगाता है. सागर कलेक्टर और अपर कलेक्टर किसी दौरे पर जा रहे थे. तभी उन्होंने बम्होरी बीका चौराहे पर एक घायल युवक को देखा. कलेक्टर दीपक आर्य ने दरियादिली दिखाते हुए घायल को तुरंत अपर कलेक्टर की गाड़ी से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
यह पूरा मामला
सिविल लाइन थाना अंतर्गत सागर-रहली मार्ग स्थिति बम्होरी बीका चौराहे के पास मोटर साइकिल सवार युवक पिकअप से टकरा गया था. इसमें वो काफी जख्मी हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ हो गई थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. तभी वहां से कलेक्टर और अपर कलेक्टर की गड़ी गुजरी और उन्होंने भीड़ देख मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: UP में योगी की जीत के लिए MP में हुई तंत्र क्रिया, इन बाबा ने बताया BJP की विजय क्यों जरूरी
बच गई जान
घायल युवक देवरी का बताया जा रहा है. वो किसी काम से सागर आया था. शाम होते ही वो वापस अपने घर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. युवक का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. कलेक्टर की सूचना पर पुलिस ने भी मामले को जांच में लिया है. बताया जा रहा है कि अगर कलेक्टर ने समय पर युवक की मदद नहीं की होती तो उसकी जान भी जा सकती थी.
WATCH LIVE TV