Sehore Road Accident: बच्चे का मुंडन कराकर घर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं.
Trending Photos
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सलकनपुर की भैरव घाटी में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. बच्चे का मुंडन कराकर लौटते वक्त यह हादसा हुआ. परिवार भोपाल का रहने वाला है, जो माता बिजासन के दर्शन के लिए सीहोर पहुंचे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.
मुंडन कराकर लौट रहे थे सभी
बता दें कि भोपाल से परिवार बच्चे का मुंडन कराने सलकनपुर के बिजासन माता मंदिर गया था. मुंडन कराने के बाद परिवार टवेरा कार से लौट रहा था. इसी दौरान भैरव घाटी पर अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया. कार अपना संतुलन खोकर हादसे का शिकार हो गई, जिसके चलते ये भीषण सड़क हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें: Jabalpur Accident: मातम में बदली खुशियां, बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी, ऐसे हुआ हादसा
भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत, कई घायल
हादसे की खबर से भोपाल में शोक छा गया. बुधनी एसडीओपी ने बताया कि भोपाल के डीआइजी बंगला क्षेत्र के चौकसे नगर में रहने वाला परिवार अपने बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर आया था. कार में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे. बिजासन माता के दर्शन कर भोपाल लौटते समय शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी के पास कार का संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची.
बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी
इससे कुछ दिन पहले ही जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ था. यहां ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया था. हादसे में मरने वाले एक युवक की बहन की शादी थी. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50 हजार और घायलों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.