Maa shailputri 2022 Day 1 Puja: नवरात्र के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें आरती, मंत्र और लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1367686

Maa shailputri 2022 Day 1 Puja: नवरात्र के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें आरती, मंत्र और लाभ

नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है. नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. बता दें कि मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं. शैल का अर्थ होता है पत्थर या पहाड़.

Maa shailputri 2022 Day 1 Puja: नवरात्र के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें आरती, मंत्र और लाभ

Navratri 2022 First Day puja: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है. नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. बता दें कि मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं. शैल का अर्थ होता है पत्थर या पहाड़. मां शैलपुत्री की पूजा करने से व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इन सब का लाभ मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां के इस मंत्र का जाप करना चाहिए..

मां शैलपुत्री का मंत्र
वन्दे वांछितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखरम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्।। 
पूणेन्दु निभां गौरी मूलाधार स्थितां प्रथम दुर्गा त्रिनेत्राम्॥

आपको बता दें कि इस मंत्र का कम से कम 11 बार जप करने से धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. 

इस तरह करें पूजा विधि
1. मां शैलपुत्री की पूजा से पहले शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें.
2. मां शैलपुत्री की पूजा में सफेद रंग की वस्तु का प्रयोग करें. आपको बता दें कि मां शैलपुत्री का पसंदीदा रंग सफेद ही है. 
3. घर में पूर्व दिशा में पूजा की चौकी पर लाल रंग सा वस्त्र बिछाकर मां दुर्गा की फोटो स्थापित करें.
4. मां शैलपुत्री  को कुमकुम, सफेद चंदन, पान, सुपारी, हल्दी , लौंग, नारियल, सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें.
5. मां शैलपुत्री  को मीठे में रसगुल्ले का भोग लगाएं. मां शैलपुत्री को घी से बने ही मिठाई अर्पित करें. 
6. धूप अगरबत्ती लगाकर मां दुर्गा के मंत्र  का जप करें.

मां शैलपुत्री की पूजा से होने वाला लाभ
- मां शैलपुत्री की पूजा से व्यक्ति में स्थिरता आती है.
- मां शैलपुत्री को देवी सती का रुप माना जाता है.
- नवरात्रि में मां शैलपुत्री की साधना से कुंवारी कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

आरती देवी शैलपुत्री की
शैलपुत्री मां बैल असवार। करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी। तेरी महिला किसी ने ना जानी।
पार्वती तू उमा कहलावे। जो मुझे सिमरे सो सुख पावे।
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू। दया करो धनवान करे तू।
सोमवार को शिव संग प्यारी। आरती तेरी जिसने उतारी।
उसकी सगरी आस पूजा दो। सगरे दुख तकलीफ मिला दो।
घी का सुंदर दीप जला के। गोला गरी का भोग लगा के।
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं। प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं।
जय गिरिराज किशोरी अंबे। शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे।
मनोकामना पूर्ण कर दो। भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।

Trending news