Shardiya Navratri 2022 Date: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में यदि आप भी नवरात्रि का व्रत रखते हैं तो आइए काशी के ज्योतिषाचार्य श्रीनाथ प्रपन्नाचार्य से जानते हैं कि कैसे करें नवरात्रि में मां दूर्गा की आराधना और नवरात्रि व्रत के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Trending Photos
Shardiya Navratri Puja Rules 2022: आज से दो दिन बाद यानी 26 सितंबर को शक्ति के उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के उपासक नौ दिन का व्रत रखते हैं. मान्यता अनुसार जो लोग नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं उन पर मां शेरावाली की कृपा से कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है, जबकि वहीं यदि आप नवरात्रि के दौरना कुछ गलतियां कर देते हैं तो मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं, जिसका आपको दुष्परिणाम झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कब शुरू हो रही है नवरात्रि और इस दौरान कैसे करें मां दुर्गा की आराधना...
नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
नवरात्रि व्रत के दौरान न करें ये गलती
नवरात्रि में इस तरह करें पूजा
नवरात्रि व्रत के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. इसके साथ हर दिन अर्गला, कीलक, कवच का पाठ करें. नवरात्रि के दौरान पूजा घर के दोनों दरवाजे पर रोली या कुमकुम से स्वास्तिक चिन्ह बनाएं. मां दुर्गा की पूजा के दौरान मां दुर्गा को हर रोज फल का भोग लगाएं. इन फलों को भोग लगाने के बाद जरुरतमंदों को बांट दें.
ये भी पढ़ेंः Navratri 2022: नवरात्रि के पहले दिन इन बातों का रखें ध्यान, जानिए शुभ मुहूर्त व सही कलश स्थापना विधि
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)