1992 में हत्या करने के बाद 26 साल तक यहां छिपा रहा आरोपी, लेकिन कानून के लंबे हाथों से नहीं बच पाया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh988529

1992 में हत्या करने के बाद 26 साल तक यहां छिपा रहा आरोपी, लेकिन कानून के लंबे हाथों से नहीं बच पाया

26 साल से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

श्योपुरः कहते है कि अपराधी चाहे कितना भी बचना चाहे लेकिन पुलिस एक न एक दिन उसे पकड़ जरूर लेती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है मध्य प्रदेश के श्योपुर में जिले में जहां एक इनामी आरोपी को पुलिस ने 26 सालों बाद धरदबोचा. 

दरअसल,  श्योपुर पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों पर नकेल डालने के अभियान में जुटी है, ताकि अपराधियो में पुलिस का खोफ बरकरार रहे. अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ श्योपुर पुलिस इन दिनों सालों से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ करने में भी जुटी है. इसी के तहत श्योपुर पुलिस ने 26 सालों से फरार 20 हजार के फरारी इनामी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

1992 में की थी हत्या 
श्योपुर जिले के एसपी अनुराग सुजानिया के ऑपरेशन खोज की मुहिम के तहत जिले की पुलिस को एक बार फिर कामयाबी मिली है. श्योपुर की ढोढर थाना पुलिस ने 26 सालों से हत्या के मामले में फरार चल रहे 20000 हजार के एक इनामी फरारी हत्यारोपी काडू कीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े 20 हजार के इनामी काडु कीर पर 1992 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था. 

26 साल से फरार था हत्या का आरोपी 
इस मामले में 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ द्वारा हत्या के सभी 14 आरोपियों को हत्या के मामले में दोषी मानते हुए 10-10 साल की सजा सुनाई थी. हाईकोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद से ही आरोपी काडू फरार हो गया था. जिस पर सजायाफ्ता बंदी मानते हुए हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करते हुए श्योपुर पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. लेकिन आरोपी पिछले 26 साल से फरार चल रहा था. ऐसे में फरार आरोपी पर चंबल आईजी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. श्योपुर पुलिस लगातार काडू की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. 

राजस्थान के जिलों में छुपा था आरोपी
20 हजार का फरार इनामी काडू कीर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में नाम बदलते हुए अपनी पहचान छुपा कर फरारी काट रहा था. कुछ दिन पहले ही काडू कीर के श्योपुर के मानपुर में हत्या के मामले में सह आरोपी रह चुके अपने रिश्तेदार के घर आने की खबर एसपी अनुराग सुजानिया को मिली थी. एसपी के आदेश के बाद ढोढर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काडु को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है. 

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक अचानक जिंदा जला, गांव में मचा बवाल, मरने से पहले प्रेमी ने कही थी ये बात

WATCH LIVE TV

Trending news