Trending Photos
दीपक अग्रवाल/शिवपुरीः Shivpuri Tractor Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रॉली सवार करीब 100 मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली, वहीं 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का शिवपुरी और पोहरी अस्पताल में इलाज जारी है.
फसल काटने जा रहे थे सभी
शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के वमरा रोड तिराहे पर करीब 100 मजदूरों से भरा ट्रैक्टर, ट्रॉली समेत अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने से ट्रॉली में सवार सभी मजदूरों को चोटें आईं, वहीं 10 मजदूरों को गंभीर चोटें आईं, इनका प्राथमिकता से इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि सभी आदिवासी परिवार के लोग फसल काटने अपने गांव परासरी से टोंका गांव जा रहे थे. इसी दौरान वमरा रोड तिराहे पर अचानक से ट्रॉली अनियंत्रित हो गई इसमें बच्चों समेत महिला व पुरुषों को भी गंभीर चोटें आईं.
यह भी पढ़ेंः- फेसबुक के प्यार में मिला धोखा! शादी के बाद पता चला दो बच्चों का बाप है पति, इस तरह हुआ खुलासा
यह भी पढ़ेंः- प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की ज़ी मीडिया से खास बातचीत, कहा ‘हर एक्शन का रिएक्शन होगा’
WATCH LIVE TV