Vivek Agnihotri की The Kashmir Files का ये है MP कनेक्शन, इन शहरों से है गहरा नाता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1125711

Vivek Agnihotri की The Kashmir Files का ये है MP कनेक्शन, इन शहरों से है गहरा नाता

विवेक अग्निहोत्री  (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की इन दिनों काफी चर्चा है, लेकिन कम हो लोगों को मालूम है कि The Kashmir Files के डायरेक्टर  Vivek Agnihotri का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. उन्होंने भोपाल और ग्वालियर में काफी वक्त बिताए है.

Vivek Agnihotri की The Kashmir Files का ये है MP कनेक्शन, इन शहरों से है गहरा नाता

ग्वालियर: कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के कारण इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री  (Vivek Agnihotri) इन दिनों काफी चर्चा में है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कम ही लोगों को ये बात मालूम है कि विवेक अग्निहोत्री का मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर से गहरा नाता है. उनका जन्म ग्वालियर में हुआ है और उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी यहीं से हुई है. इसके बाद उनका लंबा वक्त भोपाल में बीता है.

ग्वालियर में हुआ था जन्म
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के पिता प्रभु दयाल अग्निहोत्री (Prabhu Dayal Agnihotri) उत्तर प्रदेश से थे. वो ग्वालियर में पढ़ाई करने के लिए आए थे. पढ़ाई पूरे होते ही उन्हें नौकरी मिल गई. कुछ दिनों बाद वो तत्कालीन विक्टोरिया कॉलेज जो कि वर्तमान में एमएलबी कॉलेज (MLB College) के नाम से जाना जाता है, उसमें संस्कृत के प्रोफेसर हो गए. शादी के बाद वो ग्वालियर के जवाहर कॉलोनी में किराए के घर में रहते थे. यहीं 21 दिसंबर 1973 को विवेक का जन्म हुआ.

ये भी पढें: MP में लागू होगी पुरानी पेंशन! बीजेपी विधायक ने दिया बड़ा बयान

पिता के ट्रांसफर के कारण चले गए भोपाल
साल 1971 में उनके पिता प्रभु दयाल अग्निहोत्री (Prabhu Dayal Agnihotri) का ट्रांसफर भोपाल हो गया था जिसके बाद वो परिवार लेकर भोपाल चले गए. ग्वालियर से आने के बाद पहले वो 74 बंगला इलाके में रहते थे. इसके बाद अरेरा कॉलोनी में उन्होंने अपना घर बना लिया. 1971 के बाद विवेक की स्कूलिंग भोपाल के सेंट्रल स्कूल और फिर BSSS कॉलेज से ग्रजुएशन हुआ. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली और मुंबई चले गए. बता दें विवेक के पिता भोपाल विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं.

दोस्त इतनी बुलंदियों पर गर्व
ग्वालियर के रहने वाले डॉ मुकुल तिवारी, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के बचपन के मित्र हैं. उन्होंने बताया कि विवेक शुरू से ही प्रतिभावान रहा है. मेरे और विवेक के परिवार का पारिवारिक नाता रहा है. उनका कहना है कि अच्छा लगता है जब आप के बचपन का दोस्त इतनी बुलंदियों को छूता है.

ये भी पढें: कांग्रेस नेता ने सचिव को दी खुलेआम धमकी- तुम्हारी औलादें पैदल भी नहीं चल पाएंगी

चर्चा में है फिल्म
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म की चर्चा इन दिनों देश में हर तरफ है. 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के दर्द को दिखाने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है. वहीं सोशल मीडिया भी इसका लेकर खूब बातें हो रही हैं. इस फिल्म पर देश में राजनीति भी बड़े पैमाने पर हो रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news