किसानों की समस्याओं को लेकर रतलाम में किसान कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने सचिव को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि किसानों को लूटोगे तो आपकी औलादें पैदल भी नहीं चल सकेंगी.
Trending Photos
रतलाम: कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने किसानों के साथ मंडी में गेहूं की लूट का आरोप लगाया और मंडी प्रशासन को इस लूट में सहयोगी बताया है. कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने मंडी सचिव को खरी खोटी सुनाते हुए यहां तक कह दिया कि किसानों को लूटो मत नहीं तो आपकी औलादें पैदल भी नहीं चल सकेंगी.
मंडी सचिव को दी धमकी
कृषि उपज मंडी में किसानों को हो रही समस्याओं की शिकायत के बाद कांग्रेस नेता मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि तौल होने के बाद प्रति बोरी 500 ग्राम की कटौती की जा रही है. इसके लिए वो मंडी सचिव के पास मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सचिव को जमकर खरी खोटी सुनाई. कांग्रेस किसान नेता डीपी धाकड़ ने कहा कि किसानों को लूटोगे तो तुम्हारे औलादें पैदल भी नहीं चल पाएंगी.
ये भी पढें: MP में लागू होगी पुरानी पेंशन! बीजेपी विधायक ने दिया बड़ा बयान
मंडी सचिव को नहीं मिली शिकायतें
पूरी मामले में मंडी सचिव राजेश मुनिया ने बताया कि किसी भी किसान ने तौल के बाद इस तरह के कटौती की शिकायत नहीं की है. यदि कोई किसान हमसे शिकायत करेगा तो करवाई करेंगे. वही पिने के पानी व अन्य समस्याओं को लेकर मुनिया ने कहा कि ये सभी व्यवस्थाएं मंडी में हैं. पानी के लिए टैंकर आ रहे हैं. इसके अलावा जल्द ही निगम से पानी का कनेक्शन लिया जाना है.
एक ट्राली में 40 किलो की कटौती
किसान कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ ने कहा कि, सिर्फ रतलाम ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश की मंडियों में लूट मची है. गेंहू की आवक मंडियों में ज्यादा है ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक बड़े कांटे चालू किये, तौल करवाने के बाद भी ट्राली के वजन डिफरेंस के नाम पर व्यापारी 1 बोरी पर 500 ग्राम गेंहू काट रहा है. ऐसे में 1 ट्राली में करीब 40 किलो तक गेंहू कम किया जा रहा है.
वीडियो देखें: गजब की टैलेंटेड है ये बच्ची! Video देख भूल जाएंगे सारा ज्ञान
23 मार्च का दिया अल्टीमेटम
डीपी धाकड़ ने बताया कि किसानों का समस्या को लेकर मंडी सचिव को अवगत करवा दिया है. 22 मार्च तक किसानों के तौल संबंधी संमस्या और अन्य समस्याओं का निदान नहीं होता है तो 23 मार्च से हम खुद मंडी का संचालन करेंगे.
WATCH LIVE TV