MP News: शव खुद खोलेगा मौत का राज! मां की जिद पर कब्र से बाहर निकाली गई लाश, जानिए मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2126230

MP News: शव खुद खोलेगा मौत का राज! मां की जिद पर कब्र से बाहर निकाली गई लाश, जानिए मामला

Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हत्या के शक में एक मां की पुकार पर 11 दिन बाद कब्र खोदकर उसके बेटे के शव को बाहर निकाला गया. मां ने अपने बेटे की हत्या का शक जताया है. जानिए पूरा मामला

MP News: शव खुद खोलेगा मौत का राज! मां की जिद पर कब्र से बाहर निकाली गई लाश, जानिए मामला

टीकमगढ़:  मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हत्या के शक में एक मां की पुकार पर 11 दिन बाद कब्र खोदकर उसके बेटे के शव को बाहर निकाला गया. कब्रिस्तान में पुलिस सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. बता दें कि इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने मृतक के ही तीन दोस्तों पर लगाया था.

दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ नगर का है. जहां कुमैदान मुहल्ला निवासी शहीना बानों के 23 वर्षीय बेटे राशिद खान को 13 फरवरी 2024 को झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन राशिद ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बाद में परिजनों ने शव को टीकमगढ लाकर 15 फरवरी को कब्रिस्तान में दफन किया गया था. इस मामले में उस समय नया मोड़ आया जब मृतक की मां शाहिदा बानो द्वारा पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र पर आज कार्रवाई शुरू की गई.

दोस्तों ने दिया जहर!
इस पूरे मामले को लेकर टीकमगढ़ निवासी शाहिदा बानों द्वारा टीकमगढ एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उनके बेटे राशिद की संदिग्ध परिस्थितियों में 13 फरवरी 2024 को झांसी ले जाते समय मौत हो गई थी. जिसको लेकर मां शाहिना बानो नें मृतक के तीन दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कब्र में दफन बेटे की डेड बॉडी निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की थी.

वहीं मां की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज सुबह नायब तहसीलदार व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कब्रिस्तान से मृतक राशिद की डेड बॉडी को निकाली. मृतक की मां द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया था कि 12 फरवरी की रात राशिद अपने घर पर आया और लेट गया इसके बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ी. जिसमें उसे उल्टियां हुई, इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई थी. 

कब्र से निकाला गया शव
मृतक की मां को बाद में पता चला कि जिस दिन उसके बेटे राशिद के साथ घटना घटी है. उस दिन वह अपने तीन दोस्तों के साथ रात तक साथ था. इसके बाद वहां पर मिठाई वगैरह की पार्टी भी हुई. मृतक की मां का आरोप था कि उसके तीन दोस्तों ने जहर दे दिया. जिस कारण से उनके बेटे की मौत हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर आज नायब तहसीलदार व पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शव को कब्र से बाहर निकाला गया. इसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि टीकमगढ़ निवासी शाहिदा बानो द्वारा दिये गये शिकायती पत्र के आधार पर आज कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट - आरबी सिंह

Trending news