MP Top News: भाषण के दौरान टूटा CM मोहन का मंच, दमोह में बवाल, इंदौर में मिला युवती का शव; पढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2215336

MP Top News: भाषण के दौरान टूटा CM मोहन का मंच, दमोह में बवाल, इंदौर में मिला युवती का शव; पढ़ें बड़ी खबरें

MP Top News Today 21 April 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए अब प्रचार चल रहे हैं. इस दौरान में बयान और नेताओं की खबरें चर्चाओं में हैं. हालांकि, आज कुछ अपराध और एक्शन की खबरों ने भी चर्चा बनाई. आइये जानें आज की टॉप न्यूज

MP Top News: भाषण के दौरान टूटा CM मोहन का मंच, दमोह में बवाल, इंदौर में मिला युवती का शव; पढ़ें बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Top News: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज यानी 21 अप्रैल 2024, दिन रविवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. दिनभर राज्य चुनाव प्रचार और नेताओं के बयानों की खबरें चर्चा में रहीं. इसके साथ ही इंदौर में मिली युवती की डेड बॉडी और गुना के बुलडोजर एक्शन ने भी चर्चा बनाई. इसके साथ ही उमंग सिंघार का निशान और भाषण के दौरान टूटा CM मोहन यादव का मंच चर्चा में रहा. आइये जानें आज दिनभर की बड़ी खबरें क्या-क्या रहीं.

भाषण के दौरान टूट गया CM का मंच
CM डॉ. मोहन यादव रविवार को छतरपुर में रोड शो करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब वे स्वागत भाषण दे रहे थे तभी मंच टूट गया. CM के सुरक्षा जवानों ने उन्हें संभाला. मामला छत्रसाल चौक का है. देखें वीडियो और जानिए पूरी खबर

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का निशाना
धार पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया ताकि यूपी और बिहार की यादवों को साध सकें.

हाईटेंशन लाइन का कहर, लगा लंबा जाम
आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे पर रायरू टेकरी के पास रविवार को हाईटेंशन तार टूटने से आग लग गई. सड़क किनारे रखे प्लास्टिक पाइप पर बिजली का तार गिरा था. बीच सड़क पर आग की लपटें कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गईं. देखिए वीडियो

दमोह में मचा बवाल
दमोह में मूर्तियां तोड़ने और मरघट में गड्ढे का मामला सामने आया है. इससे बवाल मचने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को खोजने की बात कर रही है. यहां पढ़िए पूरी खबर

होटल में युवती का शव मिलने से हड़कंप
इंदौर में सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक बीपीओ टीम लीडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका अहमदाबाद में बीपीओ में टीम लीडर के पद पर पदस्थ थी. पढ़िए पूरी खबरे

राहुल गांधी CM मोहन ने किया कुछ ऐसा हमला
मैहर पहुंचे सीएम मोहन यादव राहुल गांधी के सतना दौरा रद्द होने पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को पता है कि यहां मोदी की हवा चल रही है. इसलिए कांग्रेस झूठी बात फैल रही है और उनके आने से भी कुछ होने वाला नहीं है. वीडियो में सुनिए सीएम को पूरा बयान

सिंधिया से खुश हो गए जैन समाज के लोग
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चुनाव प्रचार के लिए गुना पहुंचे. आज सुबह जब वे गुना से निकले तो रास्ते में भगवान महावीर शोभा यात्रा देख काफिला रुकवाया और कार से उतरकर महावीर जयंती यात्रा में शामिल हो गये. इससे जैन समाज के लोग खुश हो गए. देखिए वीडियो

CM यादव के मुरीद हुए नरोत्तम मिश्रा
सीएम मोहन यादव के नेतृत्व की पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तारीफ की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डिसीजन मैकर सीएम मोहन हैं. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की प्रशासनिक दक्षता और फैसलों की सराहना की. देखिए मिश्रा का पूरा वीडियो

हैवानियत करने वाले के घर चला बुलडोजर
गुना में एक महीने तक युवती के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी युवक का घर बुलडोजर चला है. लव जिहाद में युवक की बर्बरता करने वाले आरोपी के अवैध निर्मित मकान पर बुलडोजर चलाया गया है. पढ़िए पूरी खबर

लग्न के बाद दहेज में 20 लाख रुपये की मांग
खरगोन जिले के सिद्धविनायक गार्डन में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त गम और मातम में बदल गईं जब दूल्हा और बाराती दहेज की मांग करते हुए बारात लेकर लौट गए. दुल्हन की मां और दुल्हन पक्ष के लोग उनसे मिन्नतें करते रहे लेकिन वे नहीं रुके. पढ़िए क्या है पूरा मामला

UPSC क्रैक करने वाले छात्रों से मिले CM यादव
संघ लोक सेवा आयोग में 27 चयनित एस्पिरेंट्स से मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार मुलाकात की और सम्मान किया. मुलाकात के दौरान सीएम ने रामराज्य, सुभाष चंद्र बोस और विक्रमादित्य के शासन काल की भी बात की. पढ़िए पुरी खबर

मुरैना में BSP ने बढ़ाईं BJP-कांग्रेस की मुश्किलें
मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली चंबल रीजन की मुरैना लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया. यहां भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर में बहुजन समाज पार्टी की भी एंट्री हो गई. व्यापारी वर्ग से आने वाले बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस की राह का रोड़ा बनते नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

BPSC शिक्षक भर्ती पेपर लीक में बड़ी कार्रवाई
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई थाना बिहार (EOU) पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.  ईओयू की SIT टीम ने पेपर लीक मामले में बिहार के मुख्य 5 आरोपियो को उज्जैन से गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर

Trending news