MP News: उमा भारती ने डिंडौरी जिले का नाम बदलने की उठाई मांग, सीएम को बताई ये वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1714331

MP News: उमा भारती ने डिंडौरी जिले का नाम बदलने की उठाई मांग, सीएम को बताई ये वजह

Uma Bharti: उमा भारती ने मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले का नाम बदलने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम शिवराज को लेटर भेजा है. उमा भारती ने डिंडौरी जिले का नाम अवंतीबाई पुरम करने की मांग की है.

 

MP News: उमा भारती ने डिंडौरी जिले का नाम बदलने की उठाई मांग, सीएम को बताई ये वजह

आकाश द्विवेदी/डिंडोरी: पूर्व सीएम उमा भारती ने डिंडौरी का नाम बदलकर अवंतीबाईपुरम करने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को 22 मांगों का पत्र लिखा है. उमा भारती ने लोधी लोधा समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की प्रति सीएम को पत्र भेजा है. पत्र में डिंडौरी जिले का नाम बदलने समेत कुल 22 मांगें की गई हैं. उमा भारती ने अपने पत्र में लिखा - डिंडौरी जिले के शाहपुर में रानी अवंतीबाई का बलिदान स्थल है. जहां वह 22 मार्च को गई थी. उन्होंने लिखा कि, वहां उनको जानकारी मिली कि रानी ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों को समर्पण करने की बजाए अपनी कटार सीने में घोंप ली थी।. आज भी यह कटार जिले के संग्रहालय में मौजूद है. उन्होंने उस समय की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिए संग्रहालय बनाने की मांग की है.

उमा भारती ने आगे लिखा- मुझे लोधी क्षत्रिय समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष कोक सिंह नरवरिया की ओर से आवेदन मिला है, जिसमें उन्होंने वहां पर रानी अवंतीबाई लोक, मध्यप्रदेश में समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने के साथ ही भोपाल में सामाजिक विकास के लिए एक भवन बनाने सहित अन्य विषयों पर काम करने का अनुरोध किया है.

इन 22 मांगों को लेकर सीएम को भेजा पत्र-

1. लोधी लोधा राजपूत समाज के बोर्ड का गठन बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम से किया जाए.
2. डिंडोरी जिला का नाम बदलकर रानी अवंतीबाई पुरम रखा जाए. 3. 20 मार्च को बीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए.

4. बीरांगना रानी अवंतीबाई जन्मस्थली मंकेडी बरगी बांध मूर्ति से सटी हुई 10 एकड़ जमीन पर पार्क निर्माण किया जाए.
5. अखिल भारतीय लोधी- लोधा क्षत्रिय समाज के लिए भोपाल के छात्रावास की भूमि कोटरा सुल्तानाबाद भूमि खसरा क्र. 108 रकबा 4000 वर्ग फीट के आपकी घोषणानुसार क. ए 1482 के अनुसार आबंटित करने का आदेश जारी करें.

6. बीरांगना रानी अवंतीबाई के शहीद स्थल के पास देवी का मंदिर एवं तालाब का जीर्णोद्धार और बलिदान स्थल की फेसिंग प्रवेश द्वार पर गेट और सभा स्थल की सीढ़ी बनाई जाए. आपने 7 जनवरी 2018 को शहीद स्थल पर घोषणा की थी.
7. शहीद स्थल पर 20 मार्च को बलिदान दिवस शासकीय स्तर पर मनाने के लिए संस्कृति विभाग से 3 लाख की मदद देने की घोषणा की थी वो केवल इसी साल मिले। इस राशि को बढ़ाकर 4 लाख रू किये जाएं.

8. रायसेन के स्टेडियम का नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई स्टेडियम नाम रखा जाए.
9. बड़ा मलहरा जिला छतरपुर में बन रहे हॉस्पिटल का नाम रानी अवंतीबाई के नाम पर रखा जाए.

10. लाखनादौन जिला सिवनी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम पर रखा जाए.
11. बीरांगना रानी अवंतीबाई के नाम से जो वीरता पुरूस्कार दिया जाता था वह बंद कर दिया गया है उसे महिला बाल विकास विभाग से फिर चालू कराया जाए.

12. कारगिल युद्ध में शहीद सुलतानसिंह नरवरिया की प्रतिमा भिंड शहर में लगाई जाए. और सतना में कारगिल शहीद छोटे लाल सिंह लोधी की प्रतिमा लगाई जाए.
13. लोधी लोधा समाज के विधायकों में से किसी भी विधायक को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए एवं निगम मण्डल और शासकीय संस्थाओ में नियुक्त किया जाए.

14. लोधी लोधा समाज से मप्र में प्रदेश में संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं है उसमे अधिक से अधिक पदाधिकारी बनाये जाए.
15. साल 2023 के आने वाले विधान सभा चुनाव में समाज के अधिक से अधिक टिकट दिए जाएं. पिछली बार केवल 7 टिकट दिए थे जो म.प्र. की जनसंख्या से बहुत कम थे.

16. बीरांगना रानी अवंतीबाई के शहीद स्थल जिला डिंडोरी, (बालपुर, शाहपुर) को पर्यटन स्थल घोषित किया जाए.
17. बीरांगना रानी अवंतीबाई का इतिहास पाठ्य पुस्तक में शामिल किया जाए.

18. भिण्ड जिले में मेहगांव मंडी का नाम बीरांगना रानी अवंतिबाई गल्ला मंडी रखा जाए.
19. म.प्र. में किसी भी मेडिकल कॉलेज का नाम बीरांगना रानी अवंतीबाई कॉलेज के नाम पर रखा जाए.

20. अशोकनगर जिले के चंदेरी, मुंगावली में आपकी घोषणानुसार बीरांगना रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाए. गुना, शिवपुरी, राजगढ़ में भी बीरांगना रानी अवंतीबाई की मूर्ति लगाई जाए.
21. राजा किशोर सिंह हिडोरिया जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर किये उनके नाम से बुंदेलखंड में किसी बड़े संसधान का नाम उसके नाम पर रखा जाए.

22. राजा किशोर सिंह की प्रतिमा दमोह कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में लगाई जाए.

Trending news