उमरिया के पाली थाना क्षेत्र में हुई चोरी के चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फिरियादी के बेटी और उसके प्रेमी ने ही अंजाम दिया था.
Trending Photos
उमरिया: बढ़ती महंगाई के दौर में मां-बाप अपने बच्चों के भविष्य और शादी के लिए अपनी भूंख मारकर भी पैसे जोड़ते हैं. उमरिया के पाली थाना अंतर्गत रहने वाले दुलीचंद पटेल ने भी अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे और गहने जोड़े थे. उन्होंने शादी की तैयारी कर ली थी, लेकिन इसपर उनकी बेटी ने ही हाथ साफ कर दिए. हालांकि शिकायत के बाद पुलिस ने फरियादी की बेटी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
कुल 9 लाख की लूट का मामला
उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत तकरीबन 9 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. मामले की शिकायत फरियादी दुलीचंद पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उसके घर की खिड़की तोड़कर साढ़े आठ लाख रुपए के जेवर एवं 17 हजार नकदी की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: लाउडस्पीकर विवाद पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कही दिल जीतने वाली बात, जानिए क्या बोले?
शहडोल से हुई गिरफ्तारी
शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज की जांच की. संदेहियों से पूछताछ में फरियादी की बेटी पर शक गया, जिसके बाद वारदात में शामिल फरियादी की बेटी मनीषा पटेल और उसके प्रेमी सावन शर्मा को शहडोल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी किये हुए गहने और नकदी के साथ पल्सर मोटरसाकिल भी बरामद कर लिया है.
प्रेमी से करना चाहती थी शादी
सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपियों (सावन शर्मा और मनीषा पटेल) का आपस मे प्रेम प्रसंग था. वो वह दोनों भागकर शादी करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने घर में रखे गहने और पैसों को चोरी करने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया, लेकिन जिस रास्ते को उन्होंने चुना वह रास्ता उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ले गया.
WATCH LIVE TV