वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बीजेपी सांसद से पार्टी मुख्यालय पर बंद कमरे में बातचीत की है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सांसद और सरकार के एक मंत्री के बीच हुई तकरार के बाद यह एक्शन लिया गया है.
Trending Photos
भोपाल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के एक सांसद को बीजेपी मुख्यालय पर तलब किया है, जहां वीडी शर्मा और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बंद कमरे में सांसद से चर्चा की है. बता दें कि बीजेपी सांसद और शिवराज सरकार के एक मंत्री में आपसी खींचतान देखने को मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
केपी यादव को वीडी शर्मा ने किया तलब
दरअसल, गुना से बीजेपी सांसद केपी यादव और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीच हुई बयानी तकरार के बाद सांसद केपी यादव बीजेपी मुख्यालय तलब किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों गुना में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक बयान के बाद सांसद भड़क गए थे, जिसके बाद उन्होंने मंत्री को मूर्ख तक बता दिया था. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हो रही आपसी खींचतान से पार्टी की किरकिरी हो रही थी, जिसके चलते सांसद को पार्टी प्रदेश हाईकमान ने मिलने बुलाया.
सांसद ने मंत्री को बताया था मूर्ख
दरअसल, सांसद केपी यादव ने कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अकबर से करना सही नहीं है. पार्टी ने सिसोदिया को बीजेपी में शामिल कर गलती कर दी है, जबकि उन्होंने महेंद्र सिंह सिसोदिया को मंत्री को मूर्ख तक कह दिया था. उनके इस बयान के बाद मामला गर्मा गया था.
वीडी शर्मा ने की सांसद से बातचीत
सांसद केपी यादव और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बीच हुई तनातनी के बीच कांग्रेस ने भी दोनों पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. ऐसे में पार्टी ने पूरे मामले में एक्शन लेते हुए बीजेपी सांसद को मुलाकात के लिए तलब किया है. जहां केपी यादव से वीडी शर्मा के साथ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बातचीत की है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की बयानबाजी सामने आई हो, पहले भी इस तरह की बयानबाजी देखने को मिलती रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में दलबदल की सियासतः नेता प्रतिपक्ष ने किया बड़ा दावा, जानिए मामला
WATCH LIVE TV