वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ट्विटर और फेसबुक की राजनीति करना बंद करना चाहिए.
Trending Photos
नितिन चावरे/कटनीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस द्वारा बेरोजगार दिवस मनाए जाने पर वीडी शर्मा ने कहा कि बेरोजगारों को आपने उनकी छाती पर लात रखकर झूठ बोलकर सरकार बनाई थी. इसलिए कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी झूठ बोलना छोड़े.
सोशल मीडिया की राजनीति करना बंद करे कांग्रेस
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को ट्विटर और फेसबुक की राजनीति करना बंद करना चाहिए. आप लोग सोशल मीडिया की राजनीति बंद करे. क्योंकि केंद्र सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकार देश और प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत बनाने जा रही है. जहां लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और देश का विकास हो सके. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र में मोदीजी की सरकार और प्रदेश में शिवराज जी की सरकार काम कर रही है.
कांग्रेस ने बेरोजगारों को नहीं दिया भत्ता
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं से झूठ बोलकर प्रदेश में सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4000 रुपए का भत्ता देने की बात कही थी. लेकिन कहा गए वह बेरोजगार जिन्हें चार हजार रुपए देने का आपने वादा किया था. क्योंकि आपका वादा झूठा निकला.
मध्य प्रदेश में होगी एक लाख भर्तियां
वीडी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. मध्य प्रदेश में एक लाख भर्तियां होने वाली हैं, जिसका सीधा फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी मोदीजी की सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के काम में जुटी है. देश के लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि अपने देश के नोजवानों के हाथ मजबूत हो. देश का युवा ही देश को रोजगार दे ऐसा देश तैयार किया जा रहा है. बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी जिले के दौरे पर पहुंचे थे जो उनका संसदीय क्षेत्र भी हैं.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के जन्मदिन पर मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, BJP ने शुरू किया 'सेवा और समर्पण' अभियान
WATCH LIVE TV