healthy foods for men : आज हम आपको दूध, केला, अंडा, खजूर के सेवन को लेकर जानकारी दे रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि इसके सेवन का सही वक्त क्या है, जिससे पुरुषों को इसका जोरदार फायदा मिले. ध्यान रहे कि इसके फायदे के लिए समय का ध्यान रखना जरूरी है.
Trending Photos
men sexual health : आजकल खराब दिनचर्या और खानपान में लापरवाही के कारण कम उम्र में पुरुषों को शारीरिक कमजोरी होने लगती है. थोड़ा सा काम करने से ही भारी थकान होने लगती है. शरीर में अकड़न, कमजोरी जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. कई बार तो इसका असर उनके साथी पर भी पड़ने लगाता है औ वो उदाश रहने लगती है. इस समस्या से आप छुटकारा पानी चाहते है को कुछ चीजों का नियमित तौर पर सेवन करना चाहिए. आज हम आपको इसे के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका सेवन आपको हमेशा हेल्दी रखेगा और आपको कभी कमजोरी फील नहीं होगा. खास बात ये है कि सही वक्त पर इनके सेवन ले लाभ दोहरा हो जाएगा और हमेशा हेल्दी और स्वस्थ्य रहेंगे.
शरीर को मजबूत बनाता है केला
- डाइट एक्सपर्ट के मुताबिक मजबूत शरीर के लिए केला बेहद जरूरी है.
- इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम होता है, जो शारीरिक कमजोरी दूर करने में मददगार होता है.
- संभव हो तो नाश्ते में कम से कम दो केलों का भी सेवन करना चाहिए.
- इसे रोजाना की डाइट में शामिल करने से भरपूर भायदा होगा.
दूध से दूर होगी प्रोटीन की कमी
कई लोग दूध पीनी पसंद नहीं करते, ऐसे लोगों को अच्छी तरह समझ लेंना चाहिए कि दूध का सेवन पुरुषों को शारिरिक मजबूती प्रदान करने की सबसे अच्छी चीज है. इसमें प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो मसल्स के साथ-साथ हड्डियों को मज़बूत बनाता है. इसलिए पुरुषों को चाहिए को रोजाना नाश्ते में कम से कम एक कप दूध जरूर पिएं.
खजूर पुरुषों को बनाता है सबल
- पुरुषों की सेहत के लिए खजूर काफी लाभकारी होता है.
- खजूर के सिर्फ एक पीस के सेवन से शरीर को दिनभर के लिए जरूरी पोषक तत्व मिल जाते हैं.
- इसके फल में मिठास होने के बावजूद शुगर लेवल जीरो होता है, इसलिए इसका सेवन डाइबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं.
- ये शरूर को दुर्बलता को दूर करेगा और शादी शुदा पुरुषों के लिए ये काफी फायदेमंद माना जाता है.
4. एक अंडे का सेवन रोज जरूरी
ज्यादातर लोग धार्मिक या फिर दूसरे कारणों के चलते अंडे का सेवन नहीं करते, ऐसे में वह खजूर, दूध और केले का सेवन कर सकते हैं, लेकिन जिन्हें अंडा खाने में समस्या नहीं है वो रोज एक अंडे का सेवन करें. अंडे के सेवन करने से शरीर को भरपूर पोषक तत्व और एनर्जी मिलती है. कम वजन से परेशान व्यक्ति इसे उबालकर अंडा खाना चाहिए. नास्ते में अंडे का सेवन चमत्कारी फायदे देता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.