जैसीनगर थाने में हिरासत के दौरान ही क्रतेश ने आज पंखे से लटक गया. पुलिसकर्मियों की नजर जैसी ही उस पर पड़ी तो तुरंत उसे फंदे से उतारकर जैसीनगर अस्पताल पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Trending Photos
अतुल अग्रवाल/सागरः मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक ने थाने के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. युवक पर एक नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोप था और इस मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आज सुबह ही भोपाल से हिरासत में लिया था. आज पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं पुलिस कस्टडी में युवक के सुसाइड से हड़कंप मच गया है.
क्या है मामला
सुसाइड करने वाला युवक क्रतेश पटेल सेमरा गोपालमन गांव का का रहने वाला था. कुछ दिन पहले क्रतेश पास के गांव की एक नाबालिग युवती को भगाकर अपने साथ ले गया था. जिस पर युवती के परिजनों ने थाने में क्रतेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की. बीती 19 अक्टूबर को पुलिस ने क्रतेश को नाबालिग किशोरी के साथ भोपाल से हिरासत में लिया था और जैसीनगर थाने लेकर आई थी. पुलिस ने क्रतेश पर अपहरण की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था.
जैसीनगर थाने में हिरासत के दौरान ही क्रतेश ने आज पंखे से लटक गया. पुलिसकर्मियों की नजर जैसी ही उस पर पड़ी तो तुरंत उसे फंदे से उतारकर जैसीनगर अस्पताल पहुंची, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जानकारी ले रहे हैं और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
बीते दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भी एक ऐसा मामला सामने आया था. जहां एक युवक ने पुलिस हिरासत से भागकर अपनी प्रेमिका के घर के सामने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. दरअसल उसकी प्रेमिका ने उसके खिलाफ रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. गौरतलब है कि प्रेमिका की एक साल पहले शादी हो गई थी और युवक शादी के बाद भी उससे मिलने जाता था. घटना से कुछ दिन पहले प्रेमिका के ससुराल वालों को इसका पता चल गया. जिसके बाद प्रेमिका ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और अगले ही दिन वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया. इसके बाद वह प्रेमिका की ससुराल पहुंचा और उसके घर के सामने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी.