हत्या के आरोपी को झाड़ू लगाने की शर्त पर जमानत, हर रविवार को अस्पताल परिसर में करनी होगी सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh831580

हत्या के आरोपी को झाड़ू लगाने की शर्त पर जमानत, हर रविवार को अस्पताल परिसर में करनी होगी सफाई

इसी मामले में खंडवा के घासपुरा क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद अलीम को भी जेल भेजा गया था. मामले में मोहम्मद अलीम के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. जिसकी सुनवाई के दौरान माननीय न्यायधीश ने उसे 25 हजार रुपए की फाइन के साथ हर रविवार को अस्पताल परिसर की सफाई पर जमानत दे दी. 

हत्या के आरोपी को झाड़ू लगाने की शर्त पर जमानत, हर रविवार को अस्पताल परिसर में करनी होगी सफाई

प्रमोद सिन्हा/खंडवा: खंडवा जिले की स्थानीय अदालत ने 307 के आरोपी को अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाने की शर्त पर जमानत दे दी है. अदालत की यह अनोखी शर्त इस समय चर्चा में आ गया है. दरअसल, लगभग 20 दिनों पहले यहां दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि खून-खराबे की नौबत आ गई थी. जिसके बाद पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया था. 

VIDEO: मैच के बाद बोले ऑस्ट्रेलियन कोच लैंगर- भारत 150 करोड़ का देश, उसे कभी हल्के में मत लें

इसी मामले में खंडवा के घासपुरा क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद अलीम को भी जेल भेजा गया था. मामले में मोहम्मद अलीम के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी. जिसकी सुनवाई के दौरान माननीय न्यायधीश ने उसे 25 हजार रुपए की फाइन के साथ हर रविवार को अस्पताल परिसर की सफाई पर जमानत दे दी. 

इस फैसले के बाद मोहम्मद अलीम को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करनी होती है. अलीम को ऐसा मामले की अनुसंधान अवधि तक प्रत्येक रविवार को करना होगा. 

VIDEO: 11 बहुएं जिन्होंने सास का मंदिर बनाया, सोने के गहने पहनाकर रोज करती हैं पूजा 

अलीम के वकील वीरेंद वर्मा ने बताया कि जमानत के बाद से अलीम हर रविवार को सुबह अस्पताल परिसर की सफाई करता है. वहीं, अलीम ने कहा कि सफाई करके उसका मन प्रसन्न हो जाता है. साथ ही उसने लोगों से किसी भी विवाद में नहीं पड़ने की अपील की. 

आपके काम में नहीं आ रहे बैंक खातों को बंद करा दें, लेकिन इन 4 बातों का ध्यान रखें

अगर आपके शरीर पर है इस जगह तिल, तो जानिए क्या है इसका मतलब​

WATCH LIVE TV-

Trending news