भोपाल में पेट्रोल प्रति लीटर 90 रुपए के पार, डीजल के दामों में भी हुई बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh796138

भोपाल में पेट्रोल प्रति लीटर 90 रुपए के पार, डीजल के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से मध्य प्रदेश सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रुपए के ऊपर जा सकता है. 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम में एक फिर बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से पहली बार यहां पेट्रोल के दाम 90 रुपए पार चले गए. आलम यह है कि राजधानी में रविवार को पेट्रोल 90.05 रुपए प्रति लीटर बिका. वहीं, डीजल भी 80 रुपए के पार पहुंच गया. रविवार को यहां डीजल 80.10 रुपए प्रति लीटर में बिका. लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से आम आदमी की परेशानियां बढ़ गईं हैं. 

सर्दियों में healthy रहने के लिए 'रामबाण' है दही,  फायदे जानकर 'दिमाग का दही' हो जाएगा

जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से मध्य प्रदेश सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रुपए के ऊपर जा सकता है. राज्य सरकार की तरफ से अभी प्रदेश में पेट्रोल पर 39 प्रतिशत और डीजल में 27 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है. वहीं, पिछले वर्ष पेट्रोल पर 30 प्रतिशत, जबकि डीजल पर 20 प्रतिशत का टैक्स वसूला जा रहा था.

शादी से ठीक 3 दिन पहले थाने पहुंची 'दुल्हन', डॉक्टर दूल्हे के खिलाफ दर्ज कराया मामला

लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों की वजह से आम आदमी और व्यापारी वर्ग में राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी है. उनका आरोप है कि सरकार ज्यादा कमाई होने के बाद भी आर्थिक संकट का हवाला देकर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटा रही, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. 

जनता के सामने हाथ जोड़कर बोले CM शिवराज, आपका हक मारकर गुलछर्रे उड़ाने वाले नहीं बचेंगे

यहां देखें इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पेट्रोल व डीजल का दाम
इंदौर

पेट्रोल - 90.07 पेट्रोल
डीजल- 80.23

ग्वालियर- 
पेट्रोल- 90.05
डीजल- 80.10

VIDEO: मंडी में सरेआम चली गोलियां, किसान घायल

जबलपुर- 
पेट्रोल- 90.12
डीजल- 80.20

ये भी पढ़ें- 

Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड​

`पुलिसिया योगा` गुंडों के लिए अनोखा अभियान, थाने में लगाओ हाजिरी करो व्यायाम, नहीं आए तो जुलूस का इंतजाम​

नर्स बनकर MY हॉस्पिटल में घुसी, बच्चा चुराया और चलती बनी, वाकया CCTV में कैद​

VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार​

Watch Live TV-

Trending news