पुलिस से मांगा जहर तो बदले में मिला 2 महीने का राशन, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh895276

पुलिस से मांगा जहर तो बदले में मिला 2 महीने का राशन, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश के बालाघाट से भी सामने आया है जहां पुलिस वालों की दरियादिली देखने को मिली है. जहां बेरोजगारी से परेशान एक युवक पुलिक के पास जहर मांगने पहुंचा था, लेकिन कुछ घंटों में पुलिस ने उसके घर में 2 महीने का राशन पहुंचा दिया.

सांकेतिक तस्वीर

विमलेश मिश्र/मंडला: कोरोना काल में पुलिस के अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं. कहीं पुलिस नियम का पालन कराने के लिए लोगों के साथ सख्ती से पेश आती नजर आती है, तो कहीं लोगों की मदद के लिए दूत बनकर पहुंच जाती है. एक मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट से भी सामने आया है जहां पुलिस वालों की दरियादिली देखने को मिली है.

दरअसल कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के पास एक लाचार युवक पहुंचा. जो लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो चुका है और उसके घर में पत्नी और दो मासूम बच्चे हैं. जिन्हें खिलाने के लिए उसके पास कोई चारा भी नहीं बचा है. युवक पुलिस के पास जाकर जहर खाने के लिए पैसे मांगने लगा. पुलिस से उसे हमदर्दी दिखाते हुए आश्वासन गिया और घर भेजा दिया. 

ये भी पढ़ें-पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को उतारा मौत के घाट, फिर पहुंच गया थाने

कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस उसके घर 2 महीने का राशन लेकर पहुंच गई. पुलिस की ये दरियादिली सोशल मीड़िया से लेकर सब तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है.

पीड़ित युवक का नाम अर्जुन बांसकार है. उसने बताया कि उसके घर में 3 दिन से अनाज नहीं था. उसकी पत्नी लोगों के घर में झाड़ू पोछे का काम करती थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका काम भी बंद हो गया. युवक ने बताया कि वह मजबूरी में पुलिस के पास जहर की गोली मांगने गया था लेकिन उन्होंने उसे 2 महीने का राशन दे दिया. उसका कहना है कि बालाघाट पुलिस इस समय बहुत अच्छा काम कर रही है. 

Watch LIVE TV-

Trending news