प्रभात झा ने भाजपा को बताया 'गंगा', बोले- कोई भी डुबकी लगाकर कर सकता है प्रायश्चित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh714807

प्रभात झा ने भाजपा को बताया 'गंगा', बोले- कोई भी डुबकी लगाकर कर सकता है प्रायश्चित

प्रभात झा ने कहा, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी विचारधारा बदलकर भाजपा में आए हैं और अब वह मेरे नेता हैं. इसलिए उन्हें अपने कंधे पर बिठाकर आगे ले जाएंगे.'' 

भाजपा नेता प्रभात झा (मध्य में).

अशोकनगर: कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया को पानी पी-पीकर कोसने और भूमाफिया बताने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के सुर अब बिल्कुल बदल गए हैं. प्रभात झा अब सिंधिया को कंधे पर बैठाने की बात कहने लगे हैं. दो दिन के लिए अशोकनगर जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रभात झा ने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्वीकारा कि हर दल में खींचतान और गुटबाजी का होना स्वाभाविक है.

कानून व्यवस्था पर सख्त शिवराज, बोले-''आम जन को छेड़ेंगे नहीं, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं''

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में सवाल पूछने पर प्रभात झा ने सबसे ज्यादा उत्सुकता दिखाई. पत्रकारों ने जब प्रभात झा से सिंधिया पर लगाए गए पुराने आरोपों के बारे में पूछा तो उनके सुर बदल गए. प्रभात झा ने कहा, ''ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी विचारधारा बदलकर भाजपा में आए हैं और अब वह मेरे नेता हैं. इसलिए उन्हें अपने कंधे पर बिठाकर आगे ले जाएंगे.'' साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि जिस व्यक्ति ने प्रदेश की सरकार बदल दी उसके लिए  राज्यसभा की एक सीट बहुत छोटी बात है.

MP: दलित की पिटाई के मामले में जारी है सियासी घमासान, दिग्विजय का भाजपा पर हमला

इतना ही नहीं, प्रभात झा ने भाजपा की तुलना गंगा नदी से कर दी, जहां कोई भी आकर डुबकी लगाकर प्रायश्चित कर सकता है. कांग्रेस के 24 विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में आने और भाजपा के नेताओं के कांग्रेस में जाने के सवाल पर प्रभात झा ने कहा, ''राजनीतिक दलों में लोगों का आना जाना चलता रहता है. चुनावी मौसम में यह सामान्य सी बात होती है.'' गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू की मुलाकात को लेकर प्रभात झा ने कहा कि वे दोनों पूर्व के परिचित हैं और उनकी मुलाकात अक्सर होती रहती है.

WATCH LIVE TV

Trending news