कानून व्यवस्था पर सख्त शिवराज, बोले-''आम जन को छेड़ेंगे नहीं, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं''
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh714773

कानून व्यवस्था पर सख्त शिवराज, बोले-''आम जन को छेड़ेंगे नहीं, अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मेरे साफ निर्देश हैं, आम जन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए लेकिन अपराधिक तत्वों को हमें क्रश करना है, खत्म करना है. ऐसे लोगों को कोई संरक्षण नहीं देगा.''

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि आम लोगों को परेशान न किया जाए और अपराधिक तत्वों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए. मुख्यमंत्री ने कहा, ''मेरे साफ निर्देश हैं, आम जन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए लेकिन अपराधिक तत्वों को हमें क्रश करना है, खत्म करना है. ऐसे लोगों को कोई संरक्षण नहीं देगा.''

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा, ''एक बात और साफ तौर पर कह रहा हूं कि अपराधियों को डिपार्टमेंट से कोई प्रश्रय ना दे. प्रश्रय देने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा.  यहां आइजी, कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी सभी बैठे हुए हैं. गुड गवर्नेंस में एक होता है लॉ एंड ऑर्डर और दूसरा डिलीवरी मैकेनिज्म. यह दोनों चीजें सुनिश्चित होनी चाहिए. सख्त और साफ सुथरा प्रशासन होना चाहिए.''

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को लेकर दिग्विजय की आपत्ति, शंकराचार्यों को शामिल करने की मांग

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपराधियों की सूची बनाने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा, ''कई बार लोग नीचे मिले रहते हैं और मिलकर खाते पीते रहते हैं. यह बिल्कुल भी नहीं चलेगा, किसी भी हालत में. आप शासन की मंशा को, मुख्यमंत्री की मंशा को साफ समझ लें, यह मुझे चाहिए ही. रेत माफिया, ड्रग्स माफिया समेत सभी अपराधियों को खत्म करना है. जनता की संपत्ति हड़पने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. गरीबों को संरक्षण देना और अपराधियों पर लगाम लगाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.''

शिवराज ने अधिकारियों से कहा, ''बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बेनकाब करके उन्हें सजा दिलवानी है. देह व्यापार और छेड़छाड़ जैसे अपराध करने वालों को चि​न्हित कर उन पर कार्रवाई करिए. ड्रग्स युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है. इसका व्यापार करने वालों को ढूंढ कर इन्हें खत्म करना है. चिटफंड कंपनियों को जनता का पैसा हजम नहीं करने देंगे. बड़े अपराधियों को जिला बदर करिए. इनके अवैध निर्माण तोड़ दीजिए. इनको चिन्हित कर सबक सिखाइए.''

WATCH LIVE TV

Trending news