गुना में दलित किसान के साथ हुई बर्बरता की घटना पर सियासत जारी है.आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर धरना दिया.जिसमें शामिल दिग्विजय सिंह ने इस घटना के बहाने RSS और बीजेपी को निशाने पर लिया. दिग्विजय ने दोनों पर जमकर हमला बोला है.
Trending Photos
भोपाल: गुना में दलित किसान के साथ हुई बर्बरता की घटना पर सियासत जारी है. इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.
दिग्विजय सिंह ने इस घटना के बहाने RSS और बीजेपी को निशाने पर लिया. दिग्विजय ने दोनों पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'एक विचार धारा जो बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान का विरोध करती है, और एक विचारधारा जो आरक्षण का विरोध करती है. इस प्रकरण को मैं अच्छे से जानता हूं क्योंकि मेरे गृह जिले का है.'
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, RTE के तहत 54102 छात्रों का चयन
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि मेरे और गब्बू पारधी के संबंधों की जांच होनी चाहिए. तो जांच निश्चित होनी चाहिए. मैं इस बात का स्वागत करता हूं और वीडी शर्मा जी को ही अधिकार दे देना चाहिए कि वो मेरी जांच करें. चोर-चोर चिल्लाने वाला सबसे बड़ा चोर होता है. वही सबसे पहले चोर-चोर चिल्लाने लगता है.'
पूर्व विधायक ममता मीणा का नाम लिए बिना साधा निशाना
दिग्विजय सिंह ने पूर्व विधायक ममता मीणा पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'मेरे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है. बीजेपी की पूर्व विधायक के पति के वहां के सबसे बड़े फरारी से संबंध हैं. वो महिला खुद कह रही है.
दिग्विजय ने नाम न लेते हुए कहा कि बीजेपी की पूर्व विधायक हैं जिनके पति IPS है आदिवासी की फर्जी डिग्री लेकर आईपीएस पहुंच गए हैं. फरारी व्यक्ति उनके साथ फोन पर बात करता था. उनके खिलाफ सरकार द्वारा मुकदमा दायर नहीं किया जा रहा है.
Watch LIVE TV-