ढाई साल पूरा होते ही भूपेश सरकार ने कतरे अपने ही मंत्रियों के पर, TS सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू हुए छोटे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh924797

ढाई साल पूरा होते ही भूपेश सरकार ने कतरे अपने ही मंत्रियों के पर, TS सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू हुए छोटे

सरकार के ढाई साल पूरा होते ही बड़ा बदलाव हो गया है. प्रदेश के कद्दावर मंत्रियों का प्रभार जिला बदला गया है. मंत्रियों के प्रभार जिले की नई सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री के दावेदार रहे मंत्रियों का भी कद प्रदेश में घटा है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (File Photo)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार ने मंत्रियों के प्रभार जिले में बड़ा उलटफेर किया है. सीएम पद के दावेदार रहे वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जिले का प्रभार दिया गया है. सिंहदेव के प्रभार वाले सभी जिले बदल दिए गए हैं. यहां तक की पहले उनके पास 3 जिलों का प्रभार था, लेकिन अब दो ही जिले का प्रभार रहेगा. इससे ऐसा लगता है कि सीएम भूपेश बघेल चुनाव से पहले सतर्क हो गए हैं या फिर उन्होंने राजनीतिक खतरे को भांपकर कोई सियासी चाल चली है.

सूबे के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री बने रहेंगे, लेकिन रायगढ़ जिला अब उनके पास नहीं रहेगा. मतलब अब वो सिर्फ एक जिले के प्रभारी मंत्री रहेंगे. वहीं मंत्री ताम्रध्वज साहू भी 2018 विधानसभा चुनावों में सीएम के दावेदार कहे जा रहे थे. अब उनके भी सभी प्रभार जिले को बदल दिया गया है. साहू को महासमुंद और कोरिया का प्रभार दिया गया है. जबकि पहले वो बिलासपुर और गरियाबंद जिला संभालते थे.

राशन घोटाला मामले में सियासत तेज! पीडीएस दुकानों के बाहर प्रदर्शन करेगी BJP

मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, बालोद और जशपुर का प्रभारी बनाया गया है. अमरजीत भगत को राजनांदगांव और गरियाबंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को रायगढ़ और कोरबा का प्रभार दिया गया है.

इस मामले में मंत्री कवासी लखमा का कद बढ़ा है और उन्हें अब बस्तर संभाग के पांच जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और नारारणपुर का प्रभार दिया गया है. मंत्री शिव डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है. वहीं मंत्री अनिला भेड़िया को कांकेर और धमतरी का प्रभार दिया गया है. मंत्री रूद्र गुरु मुंगेली और सुकमा के प्रभारी मंत्री होंगे. जबकि मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर चांपा और पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं.

शहडोल में खेली, लंदन में ले रही विकेट पर विकेट, जानिए MP की बेटी पूजा वस्त्रकार के बारे में

पहले इन जिलों का था मंत्रियों को प्रभार

मंत्री टीएस सिंहदेव-  जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली
मंत्री ताम्रध्वज साहू- बिलासपुर और गरियाबंद
मंत्री रविन्द्र चौबे- रायपुर और रायगढ़
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम- जगदलपुर और कोरबा
मंत्री मोहम्मद अकबर-  राजनांदगांव और दुर्ग
मंत्री कवासी लखमा- धमतरी और महासमुन्द
मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया- सरगुजा और कोरिया
मंत्री अनिला भेड़िया- बेमेतरा और कवर्धा
मंत्री गुरू रूद्र कुमार- कांकेर, नारायणपुर और कोंडागांव
मंत्री जयसिंह अग्रवाल- बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
मंत्री उमेश पटेल- बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर
मंत्री अमरजीत भगत- जशपुर और बालोद

ये है कद घटने की वजह
माना जा रहा है कि इस बदलाव के पीछे की वजह विधायकों से सीएम को मंत्रियों के कामकाज को लेकर मिला फीडबैक है. साथ ही पिछले दिनों संगठन की ओर से मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड बनाने की जानकारी भी सामने निकल कर आई थी. इसे भी एक वजह माना जा रहा है.

सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू का हो गए कम
बड़ी बात ये भी है कि इनमें से दो मंत्री 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद के दावेदार थे. टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू. एक ओर जहां सिंहदेव के पास अब 3 के बजाय 2 जिले रहेंगे वो भी बदले हुए. वहीं ताम्रध्वज साहू के पास अब बिलासपुर जैसे बड़े जिले का प्रभार नहीं रहेगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news