सूरजपुर जिले के रमकोला स्थित हाथियों के रेस्क्यू सेंटर में एक 2 साल के हाथी के बच्चें का बर्थडे धूमधाम से मनाया गया.
Trending Photos
सूरजपुरः यूं तो छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से अक्सर हाथियों के उत्पात की खबरें खूब आती है. जिससे यहां कई बार हाथी और इंसानी जंग की स्थितियां भी बनती है. लेकिन अब एक ऐसी तस्वीर भी आई है जो इंसान और हाथी के बीच की दूरी को खत्म करने वाली मिसाल बन सकती है. सूरजपुर जिले के रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में एक 2 साल के हाथी का बर्थडे मनाया गया. जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी का केक कटवाया और दूसरे हाथियों को भी उनका मनपसंद खाना खिलाया.
रेवा नाम के हाथी का मनाया बर्थडे
दरअसल, सूरजपुर जिले के रमकोला में हाथियों का एक रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है. जो हाथी अपने दल से बिछड़ जाते हैं उन्हें इस सेंटर में रखा जाता है. दो साल पहले एक हथिनी जब अपने दल से भटकी तो इसे यहां लाया गया. जहां कुछ दिनों बाद हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद से ही वनकर्मी इस हाथी के बच्चे का बर्थडे मनाते आ रहे हैं. 2 साल पहले इस हथिनी के बच्चे का नामकरण करते हुए उसे रेवा नाम दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः Happiness के इन 3 मंत्रों को जान लें आप, रहने लगेंगे स्ट्रेस फ्री
कटवाया 15 किलो का केक
वन विभाग के कर्मचारियों ने 15 किलो का केक कटवाकर हाथी का बर्थडे मनाया. इस दौरान रेवा ने जमकर केक खाया. इस दौरान सेंटर में मौजूद दूसरे हाथियों के लिए खाने का विशेष प्रबंध किया गया था. कर्मचारियों ने बताया कि पिछले साल भी रेवा का बर्थडे इसी तरह मनाया गया था.
आए दिन होता है हाथियों और इंसानों के बीच संघर्ष
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर इलाके में आए दिन हाथियों के उत्पात की घटनाएं सामने आते रहती हैं , जहां कभी ग्रामीणों की जान तो कभी फसलों का नुकसान होना आम बात हो गयी हैं. कई फसलों का नुकसान होने की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हाथियों को भी मौत के घाट उतारा गया है. पिछले एक दशक से हाथी और इंसानी जंग जिले में दहशत का पर्याय बनी हुई है, लेकिन 2 साल के रेवा के बर्थडे मनाने की यह खबर इंसान और हाथी के बीच की दूरी को खत्म करने वाली मिसाल बन सकती है.
ये भी पढ़ेंः यादें 2020: देश के दिल से देवभूमि तक, तस्वीरें जो दिल पर छा गईं, इतिहास बना गईं, देखें
ये भी देखेंः Video: 'मैं न चुप हूं न गाता हूं'...अटल बिहारी की वे कविताएं जो हिम्मत देती हैं
VIDEO: CM शिवराज ने माफियाओं से कहा-MP छोड़ देना नहीं तो 10 फीट नीचे गाड़ दूंगा
WATCH LIVE TV