परिजनों का आरोप है कि प्रेम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पुलिस आरक्षकों की पिटाई से उसकी मौत हुई है. परिजनों ने इस मामले में थाना पुलिस को 3 आरक्षकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
Trending Photos
रतलाम/चंद्रशेखर सोलंकीः इन दिनों जिले की पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिनों पुलिस पर मरीज से मिलकर आ रहे परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगा था. उसके बाद एक व्यापारी पिता पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगा था. अब एक बार फिर पुलिस कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना के कारण व्यक्ति की मौत हुई है.
क्या है मामला
दरअसल मामला रतलाम जिले के बड़ावदा थाने का है. जहां के गांव ठिकरिया में रहने वाले 50 वर्षीय प्रेमसिंह की रतलाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि प्रेम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया था और पुलिस आरक्षकों की पिटाई से उसकी मौत हुई है. परिजनों ने इस मामले में थाना पुलिस को 3 आरक्षकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है.
मृतक के परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया है कि मृतक प्रेमसिंह को शुक्रवार की शाम थाना बड़ावदा के पुलिस जवान मंदिर से उठा कर ले गए थे. उसके बाद रात में यह कहकर वापस घर छोड़ गए थे कि इसका इलाज करवाना यह बीमार है. परिजनों का कहना है कि वह फिर से प्रेमसिंह को थाने लेकर पहुंचे और बताया कि पुलिस आरक्षक अरुण, दीपक और गोविंद ने उसके साथ मारपीट की है.
इसके बाद पुलिस ने प्रेमसिंह को जावरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर प्रेम सिंह को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया. शनिवार की रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेम सिंह की मौत हो गई. इधर बड़ावदा पुलिस थाना प्रभारी मधु राठौर का पूरे मामले पर कहना है कि प्रेमसिंह अवैध शराब के मामले लिप्त बताया जाता है और खुद भी शराब पीने का आदी था.
पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात
इसी संबंध में प्रेमसिंह की पूछताछ की जा रही थी, लेकिन पूछताछ के पहले ही तबीयत बिगड़ने के कारण उसे वापस घर छोड़ा गया था और तबीयत खराब होने की जानकारी परिवार को दी गयी थी लेकिन अब प्रेमसिंह की मौत के बाद परिजनों का आरोप है कि थाने के आरक्षकों ने मारपीट की है. इसलिए मामले की जांच की जा रही है.
वहीं रतलाम के एसपी द्वारा भी विभागीय कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि एसपी द्वारा इस मामले में विभागीय कार्रवाई कर 3 आरक्षकों को लाइन अटैच भी किया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.