मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और इसे राज्य के लोगों को समर्पित किया. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बायो-मेथेनाईजेशन प्लांट का भूमिपूजन भी किया.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और इसे राज्य के लोगों को समर्पित किया. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने बायो-मेथेनाईजेशन प्लांट का भूमिपूजन भी किया. उन्होंने 155 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भी शुभारंभ कर इंदौरवासियों को सौगात दी. इस दौरान सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी तंज कसा. उन्होंने तत्कालीन सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा.
कन्या विवाह योजना के बहाने कमलनाथ पर तंज
कन्या विवाह योजना के बहाने कमलनाथ पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बेटियों के विवाह के पैसे नहीं दिए , कमलनाथ ने बांहें चढ़ाकर कहा था कि मैं 51 हजार दूंगा शादी हो गई, शादी के बाद बिटियां ससुराल भी चली गई, पैसे का इंतजार करती रही, कहीं तो भांजे-भांजी आ गए पर कमलनाथ का पैसा नहीं आया.
कांग्रेस की बेइमानी की वजह से बनाई सरकार- शिवराज
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को गिराकर बीजेपी की सरकार बनाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि हम सरकार नहीं बनाते, अगर यह बेईमानी नहीं करते, जनता को नहीं लूटते. हमें जब लगा कि प्रदेश तबाह ओर बर्बाद हो जाएगा तब सिंधिया जी ने के 22 सहयोगी ने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश में अच्छे काम करने के लिए आई है.
किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी सीएम शिवराज कमलनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कहा था कि 4500 करोड़ किसानों के खाते में डाले जाएंगे. कांग्रेस ने कहा था कि 10 दिन में कर्ज माफ करेंगे नहीं तो सीएम बदल देंगे. अब उन्होंने नहीं बदला, लेकिन सिंधिया जी और तुलसी जी ने बदल दिए.किसानों की कर्ज माफी को लेकर कमलनाथ के पेन ड्राइव दिखाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि वे पेन ड्राइव लेकर घूम रहे हैं बैंक वालों को प्रमाणपत्र दे दिए और पैसे नहीं दिए और अब मामा से पैसे मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सुशांत मामले पर MP में भी गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली- जांच से कुछ नहीं निकलेगा, BJP ने दी ये नसीहत
आपको बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने नियुक्त प्रभारियों के साथ बैठक के बाद एक पेन ड्राइव जारी किया था, जिसमें उन 26 लाख किसानों के नाम-पते दर्ज हैं जिन्हें कर्ज माफी का फायदा मिला. दरअसल किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमले करती रही है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के 15 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन 15 महीने के दौरान यह पूरा नहीं हुआ. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के आरोपों की सच्चाई इस पेन ड्राइव से सामने आ जाएगी. कांग्रेस इस पेन ड्राइव को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की रणनीति बना रही है.
WATCH LIVE TV: