SDM ने अपने ही कर्मचारियों का कटवाया चालान, जानिए क्या है वजह?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh869715

SDM ने अपने ही कर्मचारियों का कटवाया चालान, जानिए क्या है वजह?

एसडीएम आज अपने कार्यालय पहुंचे और मास्क नहीं पहनने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ ही चालान काटने की कार्रवाई की. 

SDM ने अपने ही कर्मचारियों का कटवाया चालान, जानिए क्या है वजह?

बैतूलः कोरोना महामारी के बीच सरकार फिर से सख्ती बरत रही है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इतना ही नहीं नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में एसडीएम ने अपने ही कर्मचारियों का चालान कटवाया है. 

दरअसल मास्क ना पहनने वालों पर बैतूल जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में एसडीएम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एसडीएम आज अपने कार्यालय पहुंचे और मास्क नहीं पहनने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ ही चालान काटने की कार्रवाई की. 

दरअसल महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना का असर बैतूल में भी दिख रहा है. जिसे लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. इस कार्रवाई को प्रभावशाली बनाने के लिए बैतूल एसडीएम सीएल चनाप ने एक ऐसा संदेश दिया कि इसमें किसी के साथ पक्षपात नही होगा इसलिए उन्होंने अपने ही कार्यालय से चालानी कार्रवाई की.

एसडीएम ने कार्यालय में बिना मास्क पहने कार्य कर रहे कर्मचारियों के सौ-सौ रुपए के चालान काटे. एसडीएम सीएल चनाप का कहना है कि जिस जगह पर हम काम करते हैं, वहां हमारा स्टाफ भी एहतियात नही बरतेगा. हम कब तक सुरक्षित रहेंगे. ऐसे ही सभी लोगों को समझने की आवश्यकता है कि सभी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपने आप को बचाने की दिशा में सोचे और इस प्रोटोकॉल का पालन करें. उनके द्वारा कार्यालय में ही 15 चालान काटे गए. 

बता दें कि बैतूल जिले में शनिवार को 35 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद प्रसाशनिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.

Trending news