कमलनाथ सरकार के खिलाफ बनी दूसरी कमिटी, कांग्रेस ने निकाला BJP का व्यापमं कनेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh725218

कमलनाथ सरकार के खिलाफ बनी दूसरी कमिटी, कांग्रेस ने निकाला BJP का व्यापमं कनेक्शन

कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ के कामों की प्रदेश की जनता तारीफ कर रही है. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में 100 रुपए का बिजली बिल 5 हजार कैसे हो गया इसकी भी समीक्षा होना चाहिए.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ बनी दूसरी कमिटी, कांग्रेस ने निकाला BJP का व्यापमं कनेक्शन

भोपाल: पूर्व मु्ख्यमंत्री कमलनाथ के 6 महीनों के फैसलों की समीक्षा के लिए बनाई गई दूसरी मंत्रिपरिषद समिति पर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पहली कमिटी कहीं शिवराज सिंह चौहान के व्यापमं के ई-टेंडर की समीक्षा तो नहीं कर दी? 

ग्वालियर: रोक के बावजूद रेत उत्खनन पर पूर्व मंत्री का हमला, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप

कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ के कामों की प्रदेश की जनता तारीफ कर रही है. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में 100 रुपए का बिजली बिल 5 हजार कैसे हो गया इसकी भी समीक्षा होना चाहिए.

वहीं, बीजेपी नेता और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नई कमिटी पूर्व सरकार के पिछले कार्यकालों की जांच करेगी. हर सरकार पुरानी सरकारों के आखिरी समय में लिए गए निर्णयों की जांच करवाती है. इसमे देखा जाता है कि पिछली सरकार के गलत निर्णयों से कहीं सरकार पर बेवजह का आर्थिक बोझ तो नहीं पड़ रहा है या फिर किसी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए तो कोई निर्णय नहीं लिए गए थे. 

रायपुर: सेंट्रल जेल में 41 कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, जेल प्रशासन ने लिया ये फैसला

आपको बता दें कि बीते 13 मई 2020 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फैसलों की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. यह समिति​ मार्च 2020 से 6 माह पहले लिए गए कमलनाथ सरकार के फैसलों की समीक्षा कर रही थी. समिति का अध्यक्ष गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया था.  

Watch Live TV-

Trending news