छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह बने प्रोटेम स्पीकर
राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में बृहस्पतिवार (03 जनवरी) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिंह को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.
Trending Photos
)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली है. राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में बृहस्पतिवार (03 जनवरी) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिंह को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
79 वर्षीय रामपुकार सिंह आठवीं बार जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह इस विधानसभा में सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं.
छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र चार जनवरी से प्रारंभ होगा. इस सत्र में कुल छह बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर राम पुकार सिंह शपथ दिलाएंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा.
More Stories