कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के इस्तीफे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बीजेपी और अपना हाथ होने से पल्ला झाड़ा. शिवराज ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को ही जिम्मेदार ठहराया.
Trending Photos
भोपाल: कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के इस्तीफे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बीजेपी और अपना हाथ होने से पल्ला झाड़ा. शिवराज ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को ही जिम्मेदार ठहराया. इसके अलावा शिवराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन किया.
शिवराज ने कहा, "सबसे पहले सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. हमें कांग्रेस से कुछ लेना देना नहीं है. ये उनका अंदरूनी मामला है. हमारी सरकार गिराने में कोई रुचि नहीं है. आज माधवराव सिंधिया की जयंती है मैं उनको प्रणाम करता हूं."
ये भी पढ़ें- MP के राजनीतिक घटनाक्रम पर BJP की नजर, शिवराज चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात
बता दें कि सोमवार देर रात को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सभी 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. मु्ख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद अब कमलनाथ को नए मंत्रिमंडल के गठन का अधिकार मिल गया है. अपने आधिकारिक बयान में सीएम कमलनाथ ने कहा कि माफिया के सहयोग से अस्थिर करने वाली ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा. सौदेबाजी की राजनीति मध्य प्रदेश के हितों के साथ कुठाराघात है. मेरे लिए सरकार होने का अर्थ सत्ता की भूख नहीं, जन सेवा का पवित्र उद्देश्य है.
LIVE TV